विशाल क्रिटिकल केयर यूनिट में मृत्युशय्या पर लेटा हुआ है। शोकातुर सिसकियों ने किरण की आवाज़ बंद कर दी है। यह आह्वान 16 जु..
गरीबी दूर करने में कांग्रेस शासित राज्य फिसड्डी - रिपोर्ट

नई दिल्ली योजना आयोग उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया भले ही
गरीबी कम होने का श्रेय यूपीए की नीतियों को देने की कोशिश कर रहे
हों, लेकिन हकीकत यह है कि पिछले पांच वर्षो में गैर-कांग्रेस राज्यों
ने तेजी से गरीबी में कमी की है।
योजना आयोग के आंकड़े बताते हैं कि 2004-05 से लेकर 09-10 के बीच सबसे
तेजी से गरीबी उन्मूलन करने वाले सात राज्यों में सिर्फ महाराष्ट्र
में ही पूरी तरह से कांग्रेस की सरकार रही है। गरीबी दूर करने में
सबसे आगे गैर-कांग्रेस शासित ओडिशा रहा है। गरीबी उन्मूलन में सबसे
फिसड्डी दिल्ली रही है। फिसड्डी रहने वाले छह राज्यों में तीन
कांग्रेस शासित (दिल्ली, हरियाणा व जम्मू व कश्मीर) हैं।
एनडीए शासित बिहार और छत्तीसगढ़ भी इसी श्रेणी में है। 1993-94 के बाद
से यूपी में गरीबी उन्मूलन की रफ्तार एक जैसी ही रही है। 93-94 से
लेकर 2004-05 तक इस राज्य में 0.68 फीसदी सालाना की बेहतर रफ्तार से
गरीबों की संख्या घटी है। 04-05 से 2009-10 के बीच यह रफ्तार 0.64
फीसदी की रही है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के करीबी माने जाने वाले
अहलूवालिया वैसे तो यह कहते हैं कि गरीबी आंकड़ों को पेश करने का मकसद
कोई राजनीतिक लाभ उठाना नहीं है, लेकिन इसके बाद वे यह भी स्वीकारते
हैं कि अब यह बात ज्यादा विश्वासपूर्वक कही जा सकती है कि यूपीए की
नीतियों की वजह से गरीबों की संख्या ज्यादा तेजी से कम की जा सकी है।
माना जा रहा है कि यूपीए इन आंकड़ों का आने वाले आम चुनाव में खूब
इस्तेमाल करेगा कि उसकी नीतियों की वजह से तेजी से गरीबों की संख्या
कम हुई है।
यह रिपोर्ट बताती है कि 2004-05 में देश में गरीबों की संख्या 40.72
करोड़ थी जो 09-10 में 35.46 करोड़ हो गई है। दूसरे शब्दों में इस
दौरान देश की 37.2 फीसदी आबादी गरीब थी जो कि घट कर 29.8 फीसदी हो गई
है। इस रिपोर्ट की विपक्ष की आलोचना के बारे में अहलूवालिया का कहना
है कि हमने गरीबी रेखा तय करने के तेंदुलकर समिति के फार्मूले को
सिर्फ आधार माना है। हम यह नहीं कह रहे कि यह सही है या गलत है। साथ
ही गरीबी रेखा तय करने का यह भी मतलब नहीं है कि इसके आधार पर ही
सब्सिडी दी जाएगी। खास तौर पर खाद्य सब्सिडी वितरण के लिए बिल्कुल
दूसरा आधार बनाया जाएगा। बताते चलें कि योजना आयोग ने तेंदुलकर समिति
के उस मानक को आधार बनाया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 22.5
रुपये और शहरी क्षेत्र के लिए 28 रुपये रोजाना की कमाई करने वालों को
गरीब हीं माना गया है।
- साभार दैनिक जागरण
Share Your View via Facebook
top trend
-
विशाल अमर रहेगा!
-
इंटरनेट का नाम बदनाम न करो : इन्टरनेट उपभोक्ता केवल कांग्रेस विरोधी क्यूँ हैं ?
इंटरनेट का नाम बदनाम न करो यही कोई आठ-दस साल पहले जब बड़े पैमाने पर सरकार ने डिजिटल तकनीक के उपयोग के लिए अरबों की खरीदा..
-
सनसनीखेज खुलासा हाथ लगा अग्निवेश का ऑडियो-टेप, अग्निवेश सरकार के आदमी ...
बड़ी और बुरी खबर है. बड़ा खुलासा है. टीम अन्ना के मजबूत स्तंभ स्वामी अग्निवेश सरकार के पाले में खड़े हो गए हैं. यह साबित क..
-
वेद, भारतीय दर्शन और संस्कृति का मूल आधार
वेद क्या हैं? भारतीय दर्शन और संस्कृति का मूल आधार, वेद हैं। सबको अपने में समाहित करने की हमारी प्रकृति और सबके लिए सदा ..
-
मिले सुर मेरा तुम्हारा : पंडित भीमसेन जोशी
पंडित भीमसेन जोशी को बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था। वह किराना घराने के संस्थापक अब्दुल करीम खान से बहुत प्रभावित थे। ..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
IBTL Gallery
-
-
The Kshatriya Karm Yogis Defending India Against Terrorist\Jihadist
-
Border Security Force ( BSF ) - Duty unto Death | Dec 1, 1965 Foundation Day
-
Manmohan Singh, Karunanidhi and Radioactive material... Does America want to destroy Ram Setu?
-
Corruption begins where sense of belongingness ends : Volunteer for a Better India #VFABI
-
Comments (Leave a Reply)