भारत में राहुल गांधी का जादू खत्म हो रहा है? यह प्रश्न अब युवा कांग्रेस में भी गंभीर हो गया है। भारतीय युवा कांग्रे..

चिट-फण्ड घोटाले मामले में आज कल चारो तरफ हडकंप मचा है। करीबन 5000 हज़ार करोड़ रूपये या शायद उससे भी ज्यादा के इस गोलमाल ने पश्चिम बंगाल के हज़ारों गरीबों की जिंदगियों को पटरी से ही उतार डाला है। इस मायने में ये घोटाला महज़ एक आर्थिक अपराध न होकर एक जघन्यतम कृत्य है जिसमे उनसे उनके मुंह का निवाला छिना गया है जो पहले से दो जून की रोटी नहीं जुटा पा रहे थे। मीडिया ने शुरुआत में तो इस मामले को बड़ी सम्यकता के साथ उठाया और शायद ये मीडिया के शोर का ही परिणाम था की तक़रीबन महीने भर से फरार चल रहे इस पुरे घोटाले के कर्ता-धर्ता सुदिप्तो सेन मीडिया में मामले के आने के पांच दिनों के भीतर ही पकडे भी गये। लेकिन इस पूरे मामले की रिपोर्टिंग ने यह भी साबित कर दिया है मीडिया उसे तो गले से पकड़ लेती है जिसकी ताकत या पहुँच नहीं होती लेकिन यदि बात पहुँच वाले या प्रभुत्व और प्रभावशाली लोगों की हो तो मीडिया कैसे अपना रास्ता बदल लेती है। यह चिट-फण्ड घोटाला इस बात का उदहारण तो है ही की इंसान इस हद तक नीचे गिर गया है की अपने फायदे के लिए भिखारी को भी लूट सकता है साथ ही इसका भी उदाहरण है की मीडिया का रवैया अलग-अलग स्तर के (सामाजिक और राजनितिक प्रभुत्व के सन्दर्भ में) संदिग्धों के लिए किस कदर अलग अलग हो सकता है। एक ही मामले में लगभग एक ही तरह की भूमिका के लिए अलग-अलग लोगों से मीडिया किस प्रकार अलग अलग तरीको से सौदा करता है- यह मामला इस सन्दर्भ में एक अच्छा केस-स्टडी हो सकता है।
दरअसल चौतरफा दबाव बढ़ने पर और किसी भी समय अपना खेल पूरी तरह समाप्त होने की संभावनाओं के मध्य शारदा ग्रुप के मालिक सुदिप्तो सेन ने 6 अप्रैल, 2013 को सीबीआई को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमे उन्होंने पूरे विस्तार से यह बताया है की किस तरह कुछ मीडिया के लोगों और राजनेताओं ने उसे हर मुसीबत में बचाया और इसकी तगड़ी कीमत वसूली। जिन तीन बड़े नामों का मुख्यतः इस पत्र में उल्लेख है उनमे दो तृण-मूल कांग्रेस के सांसद हैं और तीसरा नाम वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम है। चूँकि तृण-मूल कांग्रेस का प्रभुत्व क्षेत्रीय है और अभी वो दिल्ली के सत्ता-समीकरणों से बाहर है तो भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने दवाब बनाते हुए बढ़ चढ़ कर दिखाया परन्तु... इस पुरे मामले में नलिनी चिदंबरम के नाम का उल्लेख तक नहीं किया। जबकि चिट्ठी में इस बात का साफ़ उल्लेख किया गया है की नलिनी चिदंबरम ने पूर्वोत्तर-भारत में एक क्षेत्रीय चैनल खोलने के लिए सुदिप्तो सेन पर 42 करोड़ देने का दबाव बनाया था।
यह उस समय की बात है जब सुदिप्तो सेन वित्त मंत्रालय और सेबी के रडार पर थे। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक चैनल ने इस बात का तनिक भी उल्लेख नहीं किया। जबकि इसी तरह के आरोपों के लिए दिन भर यह चैनल तृण-मूल कांग्रेस के उन दो सांसदों की मिटटी पलीद करते रहे। ऐसा कहने का मकसद तृण-मूल कांग्रेस को किसी तरह का समर्थन नहीं है बल्कि जो भी इस काम में रत्ती भर भी शामिल रहे हैं उन्हें सार्वजनिक मंचो पर इसी तरह जलील किया जाना चाहिए। दरअसल इस मामले के "मेरिट" पर यदि बात की जाये तो चिट-फण्ड केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के अधिकार-क्षेत्र में आता हैं और राज्यों या स्थानीय प्रशासन की भूमिका तभी आती है जब किसी गड़बड़ी की शिकायत की जाये इस लिहाज़ से किसी पूर्व वित्त मंत्री और अगले वित्त मंत्री होने के प्रबल दावेदार की पत्नी का आरोपी से पैसे की मांग करना निश्चित रूप से अधिक बड़ी खबर है वनस्पत स्थानीय प्रशासन के मिलीभगत से यही पत्रकारिता का तकाजा भी है।
लेकिन किसी भी चैनल ने इस तथ्य को प्राथमिकता नहीं दी। प्रिंट मीडिया ने भी ऐसी ही कारस्तानी दिखाई। सबसे पहले तो नलिनी चिदंबरम "हेड-लाइन" से गायब रहीं और बीच में कही हल्का-फुल्का उल्लेख कर दिया गया। कुछ ने तो एक कदम आगे बढ़- "यूपीए सरकार के एक ताकतवर मंत्री की पत्नी" जैसे जुमले का प्रयोग किया, जबकि तृण-मूल कांग्रेस के दोनों सांसदों के बाकायदा नाम दिए गए। यदि नलिनी चिदंबरम के नाम का उल्लेख न करने का कारण यह था की ये धोखेबाजी के एक आरोपी का आरोप है जो विश्वसनीय नहीं माना जा सकता तो यह तर्क फिर तृण-मूल कांग्रेस के उन दो सांसदों पर भी लागू होता है। मीडिया का यह दोगलापन खुद उसके लिए ही घातक है। यदि मीडिया ताकतवरो पर हाथ डालने की हिम्मत न करने की ऐसी कमजोरी की नुमाईश ऐसे ही करेगा तो देश को बेचने वालो के हौसले क्यूँ नहीं बुलंद होंगे और क्यूँ नहीं हम हर दिन एक नया घोटाला सुनेंगे !!
अभिनव शंकर । ट्विटर पर जुडें twitter.com/abhinavshankar1
Share Your View via Facebook
top trend
-
नहीं चल रहा राहुल गाँधी का जादू, गुजरात में घटी युवा कांग्रेस सदस्यों की संख्या
-
भारतीय संस्कृति का प्रतीक 'नमस्कार' एवं इसके आध्यात्मिक लाभ
१.नमस्कार के लाभ
२. मंदिर में प्रवेश करते समय सीढियों को नमस्कार कैसे करें ?
३. देवता को नमन करने की योग्य.. -
जेएनयू कैंपस में गोमांस पार्टी की तैयारी
एसके गुप्ता, नई दिल्ली जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में माहौल बिगाड़ने की तैयारी चल रही है। एक संगठन ने कैंपस ..
-
दिग्विजय सिंह ने किया दावा- मेरे पास है अन्ना को आरएसएस के समर्थन की चिट्ठी
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अन्ना हजारे को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुखौटा बताने के कुछ ही..
-
‘मुसलमान पटाओ’ का पैंतरा, कांग्रेस का नया दांव
कांग्रेस ने इस बार गजब का दांव मारा है| यह दांव वैसा ही है, जैसा कि 1971 में इंदिराजी ने मारा था| गरीबी हटाओ! गरीबी हटी या..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
IBTL Gallery
-
-
Corruption begins where sense of belongingness ends : Volunteer for a Better India #VFABI
-
Indian Encounters with World Civilizations, Chicago : Breaking India
-
What actually Mohan Bhagwat said on the Bharatiya tradition of respecting woman
-
Baba Ramdev's Press Conference at outside Dehradoon Jail : Jail Utsav
-
Comments (Leave a Reply)