निराश्रितों के जीवन को संसकारित एवं सुरक्षित भविष्य मिलना बहुत कठिन होता है| बालिकाओं के संदर्भ में तो यह समस्या और भी जटि..
जी हां! यहां लगती है इंसानों की मंडी, बुंदेलखण्ड, उत्तर प्रदेश

चौंकिए मत, यह सच है. बुंदेलखण्ड के जनपदों के तकरीबन सभी कस्बों
में 'इंसानों की मंडी' लगती है, जहां सूखे और बेरोजगारी से पस्त गरीब
दिनभर के लिए खुद की 'बोली' लगाते हैं. इसे बुंदेलखण्ड की बदकिस्मती
कहें या कुछ और! सरकारी आंकड़ों की बाजीगरी के चलते विशेष पैकेज और एक
सौ दिन काम की गारंटी देने वाली योजना 'मनरेगा' भी यहां नाकाम साबित
हो रहा है.
उत्तर प्रदेश में बुंदेलखण्ड के सभी जनपदों बांदा, चित्रकूट, महोबा,
हमीरपुर, जालौन, ललितपुर व झांसी में कामगारों के हालात बेहद खराब
हैं. पिछले कई साल से पड़ रहे सूखे की वजह से यहां के लोग 'कर्ज और
मर्ज' के शिकार हो गए हैं. करीब साठ हजार किसानों पर दो अरब से ज्यादा
सरकारी कर्ज लद गया है. अदायगी न कर पाने पर किसान आत्महत्या तक करने
लगे हैं, हालांकि राज्य सरकार यह मानने को तैयार नहीं है.
लोगों की बेबसी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तकरीबन सभी
जनपदों के कस्बों के चौराहों में भोर से ही 'इंसानों की मंडी' सजने
लगती है. गांव-देहात से आए गरीब हाथ में फावड़ा-कुदाल व डलिया लिए
किसी सेठ-महाजन के आने का बेसब्री से इंतजार करते मिल जाएंगे. इन
मंडियों में श्रमिकों को दो श्रेणी में बांटा गया है- पुरुष को
'बेलदार' और महिला को 'रेजा'.
पुरुष को डेढ़ सौ व महिला को सवा सौ रुपये की दिहाड़ी दी जाती है,
इसके एवज में उन्हें 12 घंटे कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. काम की ललक
में मजदूर खुद की 'बोली' लगाने के लिए मजबूर हैं, कम रेट बताने पर ही
काम मिल पाता है.
बांदा के महोतरा गांव के 70 साला बुजुर्ग भोला रैदास के पास एक विश्वा
जमीन नहीं है, जर्जर काया में वह लाठी के सहारे रोजाना पांच किलोमीटर
पैदल चल कर अतर्रा कस्बे में चारपाई की बुनाई का काम करता है. दिन भर
में वह 25-30 रुपये कमा लेता है, सरकारी सुविधा कुछ भी नसीब नहीं
है.
वह बताता है कि 'दिन भर में जो कमाया, उसी से शाम को आटा-भात लेकर पेट
की आग बुझाते हैं. काम न मिलने पर भूखे पेट रात गुजारनी पड़ती है.'
पचोखर गांव की गायत्री (31) व सावित्री (36) का अलग दर्द है. वह बताती
हैं कि 'घर में दुधमुंहे बच्चों को छोड़कर काम की तलाश में आई हैं, न
तो राशन कार्ड है और न ही जीने का दूसरा सहारा. महात्मा गांधी
राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का जॉब कार्ड तो बना है, पर
प्रधान काम नहीं देते.' ये दोनों पिछले चार साल से यहां काम की तलाश
में आती हैं.
चित्रकूट जनपद दशकों से डाकुओं और दादुओं के लिए जाना जाता है, यहां न
तो आवागमन के साधन हैं और न ही उद्योग-धंधे. बरगढ़ में पूर्व
प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पहल पर एशिया की सबसे बड़ी ग्लास फैक्टरी
की स्थापना हुई, वह भी बंद है. जंगलों में बसे लोग दो वक्त की रोटी के
जुगाड़ में रोजाना शहर के चक्कर लगाते हैं.
यहां के सरकारी बस स्टॉप पर सैकड़ों की तादाद में श्रमिक एकत्र होकर
अपनी 'बोली' लगाते हैं. यही हाल हमीरपुर, झांसी और ललितपुर जनपद का
है. ललितपुर के मड़वारी गांव के दलित सियाराम का कहना है, "रोजाना
पंद्रह किलोमीटर की दूरी तय कर काम की तलाश में शहर आना उसकी मजबूरी
है, क्योंकि गांव में सरकारी काम मिलता नहीं और बड़े लोगों की 'चाकरी'
में बसर नहीं किया जा सकता."
एक सामाजिक कार्यकर्ता नसीर अहमद सिद्दीकी को सूचना का अधिकार
(आरटीआई) के तहत भारत सरकार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, चालू
वित्तवर्ष के चार माह (अप्रैल, मई, जून व जुलाई) में बांदा जनपद में
25,097 मजदूरों को 85 दिन, चित्रकूट में 19,686 मजदूरों को 49 दिन,
हमीरपुर में 21,313 को 95 दिन, महोबा में 11,170 श्रमिकों को 135 दिन
झांसी में 30,876 को 121 दिन, जालौन में 38,303 को 99 दिन व ललितपुर
में 44,409 श्रमिकों को 156 दिन यानी चित्रकूटधाम मंडल में 77,266
लोगों को 364 व झांसी मंडल में 1,13,588 कामगारों को महज 376 दिवस,
बुंदेलखण्ड में कुल 1,90,854 कामगारों को 740 दिन ही काम दिया गया
है.
नसीर का कहना है, "यह आंकड़ों की बाजीगरी है, गरीबी, भुखमरी और
तंगहाली जैसे हालात से जूझ रहे बुंदेलखण्ड में मनरेगा धरती से ज्यादा
कागजों पर चल रही है. इसीलिए गरीब रोजी-रोटी की तलाश में रोज बिकने को
मजबूर होता है."
Share Your View via Facebook
top trend
-
‘वैदेही आश्रम’ : निराश्रित बालिकाओं के संस्कारित भविष्य का केन्द्र
-
नायक के अनिल कपूर की तरह काम करेंगे मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा
फिल्म नायक में मुख्यमंत्री की भूमिका निभाने वाले अनिल कपूर पर्दे पर जिस तरह जनता से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समा..
-
केवल सत्रह वर्ष में 7 लाख, 50 हजार, 860 किसानों ने की आत्महत्या
किसानों की आत्महत्या के कारण विदर्भ में दिनों दिन विधवाओं की संख्या में होती जा रही है बढ़ोतरी।
इन.. -
अल्पसंख्यक हिंदुओं की त्रासदी
सर्वधर्म समभाव और वसुधैव कुटुंबकम को जीवन का आधार मानने वाले हिंदुओं की स्थिति उन देशों में काफी बदतर है जहां वे अल्पसंख..
-
9/11 के 10 साल: अल कायदा का हमला अमेरिकी सरकार की साजिश?
11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर हुए सबसे भीषण आतंकवादी हमले को 10 साल होने वाले हैं। इस दौरान कई किताबों, फिल्मों और वेब..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)