जन लोकपाल कानून के लिए अन्ना हजारे के नए रुख से कांग्रेस हैरान है तो बेहद नाराज भी। अभी हिसार और बाद में उत्तर प्रदेश समेत..

गरीबो का मसीहा बन कर घर घर जा कर मीडिया के माध्यम से गैर
कांग्रेसी सरकारों को कोसने वाले कांग्रेसी युवराज (?) राहुल गाँधी जी
को एक बार फिर से अपने मार्केटिंग करने के तरीके पर सोचना चाहिए क्यों
की उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा में विफल होने के साथ ही अब तो उनके
लिए और भी बुरी खबर है—जिस गाँव को राहुल गाँधी जी ने गोद लिया था;
उसका पालन पोषण भी नहीं कर सके और पालन पोषण के लिए बीजेपी के मध्य
प्रदेश के अध्यक्ष श्री प्रभात झा जी ने 25 लाख रुपए देने का एलान
किया।
बात करीब अप्रैल २००८ की है जब राहुल गाँधी मध्यप्रदेश के एक छोटे से
गाँव “वैसा टपरियन” के एक परिवार के घर रुके थे और उसको हर संभव मदद
करने की बात कही थी, उस समय मीडिया ने कांग्रेसी युवराज को जनता का
नेता, जनता का हमदर्द जैसे तमगो ने नाबाज़ दिया था और रातो रात उस
गाँव का नाम भी “वैसा टपरियन” से “राहुल ग्राम टपरियन” कर दिया गया
था|
मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष श्री प्रभात झा जी ने अपनी सांसद निधि
से गांव के विकास के लिए 25 लाख रुपए देने का एलान किया।गांव की अनाथ
आदिवासी लड़की अंगूरी की गांव के ही युवक राधे से तय कराई और 25
अप्रैल को विवाह समारोह जन सहयोग से कराने के लिए आदिम जाति कल्याण
राज्य मंत्री हरिशंकर खटीक को जिम्मेदारी सौंपी और साथ ही कहा कि वे
कलेक्टर से कहकर इस गांव में लगा राहुल ग्राम नाम वाला बोर्ड उखड़वाकर
फिकवा दें।
उन्होंने कहा कि इस राशि से होने वाले विकास कार्य में न तो उनके नाम
का कोई शिलालेख लगाया जाए और न ही वे लोकार्पण में आएंगे। ताकि लोगों
को यह पता चले कि भाजपा के नेता धोखेबाज नहीं होते हैं। उन्होंने कहा
कि कांग्रेस के युवराज गांव के विकास का वायदा कर गए, लेकिन उसे पूरा
भाजपा की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि वे इस गांव में कोई
राजनीतिक नाटक या नौटंकी करने नहीं आए हैं, बल्कि चार साल पहले इस
गांव के गरीबों के पेट को तवा बनाकर उस पर जो राजनीतिक रोटियां सेंकने
की नौटंकी कांग्रेस के युवराज करके गए थे, उसे देखने आए हैं।
इस दौरान राज्यमंत्री हरिशंकर खटीक ने आदिवासी की बेटी का खुद
कन्यादान लेने और 25 अप्रैल को पूरी रात जिला भाजपा के साथ गांव में
रहने की घोषणा की और साथ ही गाँव के विकलांग आदिवासियों को
स्वेच्छानुदान निधि से १५-१५ हज़ार तथा कुछ को ५०० रुपये प्रति माह
भत्ता दिलवाने की घोषणा की।
बाद में विश्व प्रसिद्ध श्रीरामराजा सरकार मंदिर ओरछा में प्रभात झा
जी ने 1100 कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक रूप से सुंदरकांड का संगीतमय
पाठ किया। उन्होंने मिशन 2013-14 की सफलता और ओरछा में होने वाली
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के सफल आयोजन के लिए ओरछाधीश के दरबार में
मत्था टेंककर मानौती मांगी।
Share Your View via Facebook
top trend
-
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, अन्ना पर जमकर बरसे राहुल गांधी
-
टीम अन्ना के फेसबुक पर हमला तक़रीबन १२ घंटे से बंद !
इंडिया अगेंस्ट करप्शन के फेसबुक पेज को बंद हुए लगभग १२ घंटे से अधिक हो चुके हैं समस्त सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इसकी चर्चा..
-
गाँधी परिवार का तो लूट का इतिहास रहा है : बाबा रामदेव
नोएडा। योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कहा कि केंद्र में सत्ताधारी कांग्रेस को अहंकार हो गया है और उसका यह अहंकार चुन..
-
माया ने कांग्रेस को दलितों का सबसे बड़ा दुश्मन बताया
नई दिल्ली यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख बसपा सुप्रीमो व मुख्यमंत्री मायावती ने दलित वोट बैंक को चाक-चौबंद करना शुर..
-
क्या हिन्दू (भगवा) आतंकवाद एक राजनीतिक षड्यंत्र है ?
क्या ‘भगवा आतंक’ हिंदुओं एवं मुस्लिमों को राजनीतिक रूप से समान करने का एक उन्मादी प्रयास है? जिसके लिय..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)