नई दिल्ली यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख बसपा सुप्रीमो व मुख्यमंत्री मायावती ने दलित वोट बैंक को चाक-चौबंद करना शुर..
कंगाल बंगाल में 'सेकुलर' ममता की चाल - प्रदेश के हर इमाम को हर महीने सरकार देगी भत्ता

कुछ दिन पहले आपने भारत के पश्चिमी छोर का हाल (गणेश आरती गाने पर विधानसभा से साल भर के लिए निलंबित १४
विधायक) पढ़ा था, उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोट के लिए क्या कुछ
हुआ ये आपने चुनावों में देखा ही है | दक्षिण में हैदराबाद में
रामनवमी को रोकने के प्रयासों से भी आप परिचित हैं जो
सही समय पर रामभक्तों के संगठित होने के कारण परवान नहीं चढ़ सके | अब
सुध लेते हैं पूरब की |
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत चुनावों से ठीक पहले
कंगाल हुए बंगाल का सरकारी खजाना खोल दिया है | ममता की सरकार प्रदेश
के हर इमाम को हर महीने २५०० रुपये महीने का "भत्ता" देगी | प्रदेश
में कम से कम ३०००० इमाम हैं और इस प्रकार करदाताओं से वसूले गए
पैसे से सरकार हर साल लगभग ९० करोड़ रुपये मस्जिदों के इमामों को देगी
| ये बात अलग है कि बंगाल पर इतना कर्जा है कि उसका ब्याज ही २२ हजार
करोड़ रुपये जाता है जिसे भरने के लिए प्रदेश सरकार के पास पैसा नहीं
है | पैसा देने में कानूनी अड़चन न आये इसलिए सरकार "वक्फ मंत्रालय" के
जरिये ये पैसा इमामों तक हर महीने पहुंचाएगी | यही नहीं, सभी इमाम घर
और ज़मीन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे | इमामों के बच्चों को भी सरकार
पढ़ाने लिखाने के लिए सरकारी सहायता देगी | ये सभी दरियादिली बंगाल
सरकार द्वारा पहले ही अल्पसंख्यक मदों में आवंटित धनराशि में जो ७३%
की बढ़ोतरी कर चुकी है, उसके अतिरिक्त है |
भारतीय जनता पार्टी ने इसे मुसलामानों को खरीदने के जैसा कदम बताया है
और इसे विभाजन करवाने वाला निर्णय करार दिया है | ९ अप्रैल को पार्टी
ममता के इस निर्णय के विरोध में प्रदर्शन करेगी | पार्टी इस निर्णय के
विरुद्ध न्यायालय में अपील करने पर भी विचार कर रही है |
आईबीटीएल विचार: ये देश का दुर्भाग्य है कि "सबका
साथ सबका विकास" का मंत्र लेकर देश के लिए काम करने वाले सांप्रदायिक
कहलाये जाते हैं और खुले आम हिन्दुओं को दुत्कार कर एवं तथाकथित
अल्पसंख्यकों को पुचकार कर बंटवारे के बीज बोने वाले सेकुलर |
जिन्होंने केसरिया रंग पर साम्प्रदायिकता का आरोप लगा कर पूरे देश को
अपमानित किया, आज वो अपने विकृत सेकुलरिस्म के नित नए रंग दिखा रहे
हैं | निर्णय तो जनता को ही करना है कि वो किस रंग को अपनाती है |
Share Your View via Facebook
top trend
-
माया ने कांग्रेस को दलितों का सबसे बड़ा दुश्मन बताया
-
अन्ना, रामदेव, भूमि सुधार और व्यवस्था परिवर्तन के आन्दोलन का एक सूत्र में बंधना संभव
जिन अभियानों से बड़े बदलाव की देश उम्मीद कर रहा था, उनमें से एक भटकाव के भंवर में फंस गया है। वह अन्ना अभियान है। जब किस..
-
गोमाता केंद्रित खेती का आर्थिक सफल प्रयोग : जनभारती
प्रकृति का वरदहस्त प्राप्त महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में गन्ना और धान प्रमुख फसलें है. देश में हुई हरित क्रांति के ला..
-
यूपीए सरकार ने कृषि, श्रम सुधारों को उपेक्षित छोड़ा, रोजगार सृजन में भी असफल : विशेषज्ञ
यूपीए सरकार की 'सम्मिलित विकास' (इन्क्लूसिव ग्रोथ') की बड़ी बड़ी रणनीति की सफलता का बुलबुला कुछ वर्ष पहले आई अर्जुन सेनगुप..
-
प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेश पर आया था २ जी का नोट : प्रणब
घोटालों और अंतर्विरोधों से घिरे यूपीए का महाभारत थमने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं | वित्त मंत्रालय का वह नोट जिसने देश क..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)