सुप्रीमकोर्ट ने हज सब्सिडी पर लगाई रोक, केंद्र की नीति की आलोचना

Published: Tuesday, May 08,2012, 12:00 IST
Source:
0
Share
haj, central government, ibtl, supreme court, subsidy haj muslims, ibtl, Sc

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को हज यात्रियों को सब्सिडी देने की केंद्र की नीति की आलोचना करते हुए इस पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि हमारा मानना है कि हज यात्रियों को सब्सिडी देने की नीति को खत्म कर देना चाहिए।

ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार हज कमेटी के जरिए हज पर जाने वाले हाजियों के यात्रा किराए में सब्सिडी देती है। हज पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों को दोनों ओर की यात्रा के लिए कुल 16 हजार रुपए चुकाने पड़ते हैं। शेष किराया सरकार अदा करती है।

गत वर्ष, भारत सरकार ने 770 करोड़ रुपये हज यात्रा, हवाई टिकट एवं रहने की व्यवस्था पर खर्च किये थे, इस वर्ष 200 रुपये का एक प्रोसेसिंग शुल्क प्रत्येक आवेदन के लिए लिया जाएगा।

# हज पर सब्सिडी समाप्त करने पर विचार, गत वर्ष 770 करोड़ किये खर्च
# हज के बाद अब येरुशलम पर सब्सिडी, अल्पसंख्यक वोट के लिए धन लुटा रही सरकार

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge