नेता भले ही अन्ना हजारे के समर्थकों द्वारा सांसदों और मंत्रियों के घरों के घेराव से चिढ़ रहे हों लेकिन जनता को ये सब काफी ..
टीम अण्णा की दुकान पर दो-तरफ़ा खतरा मंडराया - सुरेश चिपलूनकर

बड़ी मेहनत से NGO वादियों ने अण्णा को "मोहरा" बनाकर, मीडिया का
भरपूर उपयोग करके, अपने NGOs के नेटवर्क के जरिये एक खिचड़ी पकाई,
उसमें मैगसेसे पुरस्कार विजेताओं वाला "तड़का" भी लगाया। दुकान खोलकर
बैठे ही थे, बोहनी भी नहीं हुई और दोतरफ़ा मुसीबत का सामना शुरु हो
गया है…
टीम अण्णा की पहली मुसीबत आई आडवाणी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ़
"रथयात्रा" की घोषणा से। यानी जो "माल" NGO गैंग ने अपनी "दुकान" पर
सजाकर रखा था, वही माल एक "स्थापित दुकान" पर आ गया तो चुनौती मिलने
की तगड़ी सम्भावना दिखने लगी। रथयात्रा की घोषणा भर से टीम अण्णा ऐसी
बिफ़री है कि ऊलजलूल बयानों का दौर शुरु हो गया…मानो भ्रष्टाचार से
लड़ना सिर्फ़ टीम अण्णा की "बपौती" हो। कल अण्णा साहब "टाइम्स नाऊ" पर
फ़रमा रहे थे कि हम "ईमानदार" लोगों का साथ देंगे।
हम अण्णा जी से पूछना चाहते हैं कि - हवाला डायरी में नाम आने भर से
इस्तीफ़ा देने और जब तक मामला नहीं सुलझता तब तक संसद न जाने की घोषणा
और अमल करने वाले आडवाणी क्या "ईमानदार" नहीं हैं? फ़िर उनकी रथयात्रा
की घोषणा से इतना बिदकने की क्या जरुरत है? क्या उमा भारती पर
भ्रष्टाचार का कोई आरोप है? फ़िर टीम अण्णा ने उन्हें अपने मंच से
क्यों धकियाया?
टीम अण्णा की "अधपकी खीर" में दूसरा चम्मच पड़ा है दलित संगठनों
का…
दरअसल टीम अण्णा चाहती है कि 11 सदस्यीय लोकपाल समिति में "आरक्षण" ना
हो…। अर्थात टीम अण्णा चाहती है कि जिसे "सिविल सोसायटी" मान्यता
प्रदान करे, ऐसे व्यक्ति ही लोकपाल समिति के सदस्य बनें। जबकि ऐसा
करना सम्भव नहीं है, क्योंकि ऐसी कोई भी सरकारी संस्था जिसमें एक से
अधिक पद हों वहाँ आरक्षण लागू तो होगा ही। टीम अण्णा के इस बयान का
दलित संगठनों एवं कई क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने विरोध किया है और
कहा है कि 11 सदस्यीय जनलोकपाल टीम में SC भी होंगे, ST भी होंगे,
पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय का एक-एक सदस्य भी होगा… यानी मैगसेसे
पुरस्कार विजेताओं वाली शर्त की "गई भैंस पानी में…"।
तात्पर्य यह है कि "टीम अण्णा" की दुकान जमने से पहले ही उखड़ने का
खतरा मंडराने लगा है, इसीलिए कल केजरीवाल साहब "वन्देमातरम" के नारे
पर सवाल पूछने वाले पत्रकार पर ही भड़क लिए। असल में टीम अण्णा चाहती
है कि हर कोई उनसे "ईमानदारी" का सर्टीफ़िकेट लेकर ही रथयात्रा करे,
उनके मंच पर चढ़े, उनसे पूछकर ही वन्देमातरम कहे… जबकि टीम अण्णा
चाहे, तो अपनी मर्जी से संसद को गरियाए, एक लाइन से सभी नेताओं को
बिकाऊ कहे… लेकिन कोई इन "स्वयंभू सिविलियनों" से सवाल न करे, कोई
आलोचना न करे।
टीम अण्णा द्वारा यह सारी कवायद इसलिये की जा रही है कि उन्होंने जो
"ईमानदारी ब्राण्ड का तेल-साबुन" बनाया है, उसका मार्केट शेयर कोई और
न हथिया सके…।
- सुरेश चिपलूनकर
Share Your View via Facebook
top trend
-
सांसदों-मंत्रियों को घेरने का आइडिया आमिर का था : जनलोकपाल
-
गिलानी पर हमला, विद्यार्थी परिषद् एवं बग्गा ने कहा राष्ट्र-विरोधी ब्यान सहन नहीं
आज अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी पर भगत सिंह क्रांति सेना और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के उपाध्यक्ष और ..
-
इंडिया अगेंस्ट करप्शन पर किरण बेदी की दावेदारी
नई दिल्ली जन लोकपाल बिल पर आंदोलन के लिए अरविंद केजरीवाल की पहल पर बनाए गए अनौपचारिक संगठन इंडिया अगेंस्ट करप्शन (..
-
निजामशाही बन गया है कांग्रेस राज, मंदिर जबरन जल्दी बंद करने के तुगलकी फरमान
हैदराबाद के हिन्दुओं के लिए कांग्रेस के राज में निजामशाही लौट आई लगती है | पुराने शहर में हिन्दू दमन नित नए रूप ले रहा ह..
-
मामला अभी ख़त्म नहीं हुआ, चिदम्बरम साहब
प्रणब मुखर्जी ने चिदम्बरम से हाथ तो मिला लिया पर दिल नहीं। प्रणब मुखर्जी से बवाली नोट प्रधानमंत्री कार्यालय ने बनवाया था औ..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)