अजय पांडेय, नई दिल्ली। एक तरफ जहां कांग्रेस के बड़े नेता नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल को खारिज कर रहे हैं, वहीं केंद्र ने..
अन्ना की प्रस्तावित यात्रा में यूपी को प्राथमिकता

लोकपाल के मुद्दे पर अनशन कर चुके अन्ना हज़ारे अपनी प्रस्तावित यात्रा भले ही अपने पैतृक नगर से शुरू करें, लेकिन उसका पहला पड़ाव उत्तर प्रदेश हो सकता है, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अन्ना हज़ारे जनसभाएं करेंगे, वहीं उनके साथी कार्यकर्ता युवाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
अन्ना हज़ारे के महाराष्ट्र स्थित पैतृक नगर रालेगण सिद्धि में 10 और 11 सितंबर को लोकपाल आंदोलन की 22 सदस्यीय कोर समिति की बैठक हुई थी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी.
बैठक के दौरान हज़ारे ने इच्छा जाहिर की थी कि वे देशभर में यात्रा करना चाहते हैं, ताकि अपने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बारे में जनता से सीधे संवाद कर सकें. हज़ारे अक्तूबर की शुरुआत में यह यात्रा प्रारंभ कर सकते हैं.
इस यात्रा को लेकर क्या तैयारी की जा रही, इस पर कोर समिति के सदस्य और हज़ारे के साथी कार्यकर्ता मनीष सिसौदिया ने बताया, ‘‘हज़ारे उन राज्यों को प्राथमिकता देना चाहते हैं, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उनकी कोशिश यही रहेगी कि यात्रा अधिकतर ट्रेन के जरिये हो. उनकी यात्रा का पहला पड़ाव उत्तर प्रदेश हो सकता है.’’
क्या उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ हज़ारे के एजेंडे में शीर्ष पर है, इस सवाल पर उन्होंने बताया, ‘‘हज़ारे वहां एक बड़ी जनसभा कर सकते हैं.’’
गौरतलब है कि सियासी रूप से उत्तर प्रदेश काफी अहम राज्य है. यहां 403 विधानसभा सीटें और 80 लोकसभा सीटें हैं. राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें मौजूदा मुख्यमंत्री मायावती की बसपा के साथ ही कांग्रेस, सपा और भाजपा के बीच मुकाबला होगा.
उत्तर प्रदेश के अलावा किन राज्यों में हज़ारे यात्रा कर सकते हैं, इस पर सिसौदिया ने बताया कि उत्तराखंड और पंजाब में भी गांधीवादी कार्यकर्ता यात्रा निकालेंगे. यात्रा के स्वरूप के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई रथयात्रा नहीं होगी. हज़ारे ने कहा है कि उनकी यह यात्रा दौरे की तरह होगी. इसमें वह मुख्य शहरों में जनसभाएं करेंगे.’’
आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि हज़ारे मुख्य रूप से जनसभाएं करेंगे, जबकि अरविंद केजरीवाल तथा अन्य साथी कार्यकर्ता युवाओं से संवाद साधने के लिये विश्वविद्यालयों में जाकर छात्रों से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि हम इलाहाबाद, लखनऊ, पटना और अलीगढ़ जैसे विश्वविद्यालयों में जाकर छात्रों से बातचीत करना चाहते हैं. इस कवायद की कमान केजरीवाल के हाथों में होगी.
हज़ारे के आंदोलन ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ की प्रवक्ता अश्वती मुरलीधरन ने बताया कि हज़ारे पक्ष के मुख्य कार्यकर्ताओं की व्यस्तता और पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर ही यात्रा की रूपरेखा तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि अहम शहरों में हज़ारे पक्ष के सभी सदस्य सभाएं करेंगे और अन्य जगहों पर अलग-अलग यात्रा होगी.
Share Your View via Facebook
top trend
-
दिल्ली सरकार को सूरत शहर की तर्ज पर चमकाने की सलाह
-
भारतीय बनेगा अमेरिका का राष्ट्रपति? - डॉ. वेदप्रताप वैदिक
अमेरिका के मूल निवासियों को ‘इंडियन्स’ कहा जाता है, क्योंकि जिस कोलंबस ने अमेरिका की खोज की थी, वह वास्तव मे..
-
अन्ना ने दी फिर आंदोलन की चेतावनी, जन समर्थन जुटाए रखने पर मंथन
अन्ना हजारे ने साफ कह दिया है कि अगर जन लोकपाल बिल पारित नहीं हुआ तो फिर आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि जनता जन लोकपाल ..
-
२जी घोटाले में धारा-४०९ के तहत (१४ वर्ष) उम्रकेद की सम्भावना, आरोप तय
यु.पी.ए - II अब भ्रस्टाचार के आरोपों में घिरती दिखाई दे रही है, अब सरकार के लिए साख बचाए रखना भी मुश्किल हो रहा है, दूसरी ..
-
चिदंबरम से गांधी परिवार को मिला फायदा: सुब्रमण्यम स्वामी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत जुटाने का दावा करने वाले सुब्रमण्यम स्वाम..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)