लखनऊ कांग्रेस दीपावली के बाद युद्धस्तर पर प्रचार अभियान शुरू करने के साथ ही बसपा सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार करेगी। जिसे..

यह एक अजीब तथ्य है कि भारत भू पर आने वाले अधिकांश पाकिस्तानी
राजनैतिक व्यक्ति अजमेर शरीफ जाने की इच्छा जरूर रखते हैं, सातवीं
शताब्दी के मुहम्मद बिन कासिम और उसके बाद महमूद गजनवी और फिर मुहम्मद
गौरी तक मध्य एशिया के किसी भी आक्रमणकारी का भारत भू को कब्जाने का
स्वप्न पूरा नही हुआ.
ख्वाजा मुइउद्दीन चिश्ती के खंड काल पर दृष्टि डालें और तथ्यों को
देखें तो पता चलता है कि चिश्ती वह संत थे, जो मुहम्मद गौरी के साथ
भारत आये थे, यह बिना किसी शंका के मान्य है कि भारत भू पर हुए
अनेकों आक्रमण और अत्याचारों के बाद भी भारतीय धर्म और संस्कृति लोप
नही किये जा सके, किंतु इस को नष्ट करने हेतु जिस सांस्कृतिक आक्रमण
का सहारा आज लिया जा रहा है (जिसमे मीडिया, चर्च, राजनैतिक पार्टियां,
लव जिहाद इत्यादि), चिश्ती इन आक्रमणो के प्रथम उपयोगकर्ता थे.
मुहम्मद गौरी जैसे एक दुर्दांत व्यक्ति के साथ संत माने जाने
वाले व्यक्ति का होना कुछ शंकाओं को जन्म देता है. आखिर एक संत (यदि
वह संत है ) एक दुर्दांत रक्त पिपासु के साथ लंबी यात्रा कर के लाहौर
से अजमेर तक पहुंचे और रास्ते मे हुए कत्ल ए आम से उसका संतत्व उसे
जरा भी ना कटोचे, यह कैसे संभव है. हिंदुत्व सदा से ही ऐसे व्यक्तियों
को जो परोपकार हेतु जीते हैं, सम्मान देता आया है. इसी मानसिकता का
लाभ उठा कर चिश्ती ने अजमेर मे अपना आश्रम खोला जहां प्रत्येक व्यक्ति
को भोजन की व्यवस्था की गई.
अपनी संस्कृति मे पले बढे हिंदू सदा ही परोपकारी व्यक्ति को आस्था और
श्रद्धा की दृष्टि से देखते आये हैं. इसी मानसिकता का लाभ सर्वप्रथम
चिश्ती ने उठाया, ( इस मानसिकता का लाभ ईसाई मिशनरियां आज भी उठा रही
हैं, और परोपकार की आड मे धर्म परिवर्तन का कार्य कर रही हैं), अपने
प्रसिद्ध होने और लोगो की आस्था का उपयोग चिश्ती ने भारत मे मुस्लिमों
के लिये बेस बनाने के लिये किया.
वह जानता था कि जब तक भारतीय अपनी संस्कृति से जुडे रहेंगे तब तक
उन्हे पराजित करना असंभव है, अतः उसने सर्वप्रथम यह किया कि हिंदू और
मुस्लिमों के बीच मे एक कडी के रूप मे जुड गया, यह तभी संभव था जब वह
हिंदुओं के बीच मे मान्यता प्राप्त कर लेता, इसी हेतु उसने अपने को एक
चमत्कारी सूफी संत के रूप मे प्रचारित करना आरंभ किया. ध्यान रहे,
अजमेर तत्कालीन राजपूतों की राजधानी था, और राजपूत वह जाति थी जो कभी
भी विधर्मियों को स्वीकार नही करती थी. इस प्रकार हिंदू समाज मे अपनी
लोकप्रियता का लाभ उसने मुहम्मद गौरी को दिया.
पृथ्वीराज चौहान से तिरस्कृत हो कर उसने कहा कि मैने अजमेर की चाबी
कहीं और सौंप दी है, और शायद यह एक संकेत था, जिसे पा कर मुहम्मद गौरी
ने पुनः आक्रमण किया, और उस समय तक जयचंद गौरी के साथ मिल चुका था, यह
भी पूरी तरह संभव है कि इस मिलाप के पीछे चिश्ती का ही हाथ हो,
क्योंकि राजपूत एक ऐसी जाति थी जो किसी भी प्रकार से विधर्मियों के
साथ गठ बंधन नही बनाती थी, इसके स्थान पर वह अकेले ही लड कर वीरगति को
प्राप्त हो जाना ज्यादा पसंद करते थे. और अपनी विजय का श्रेय भी
मुहम्मद गौरी ने चिश्ती को ही दिया, और अपने गुलाम कुतुबुद्दीन एबक को
निर्देश दिया कि वहां मंदिरों को तोड कर ढाई दिन मे मस्जिद बनाई जाये,
जिसने यह कार्य किया वह मस्जिद आज भी अढाई दिन का झोपडा नाम से
प्रचलित है.
यदि चिश्ती संत ही थे, तो कैसे यह बर्दाश्त कर सके कि कोई किसी दूसरे
के आस्था के स्थानों को तोड कर वहां अपनी मस्जिदों का निर्माण करे? इस
संतत्व के पीछे किसी सुनियोजित योजना की शंका होती है. आज के युग मे
देखे, तो इसी प्रकार की योजना ईसाई मिशनरी सभी स्थानों पर अपने धर्म
के प्रचार के लिये कर रही हैं. यह चिश्ती की के उस प्रथम प्रयोग का ही
अगला चरण प्रतीत होता है जिसकी ने नींव कई शताब्दी पहले चिश्ती ने रखी
थी. और शायद यही कारण है कि प्रत्येक पाकिस्तानी वहां जाने को अत्यंत
उत्सुक रहता है. शायद ऐसा कर के वह अपने पूर्वजों को भारत मे मुस्लिम
संप्रदाय की नींव रखने के लिये धन्यवाद देता है...
किशोर बड़थ्वाल (लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं, यह उनकी व्यक्तिगत राय
है)
लेखक से ट्विट्टर पर जुडें : twitter.com/kbarthwal
Share Your View via Facebook
top trend
-
माया सरकार के खिलाफ अब कांग्रेस की चार्जशीट
-
मां के दरबार से दानपात्र उड़ा रहे चोर की मौके पर ही मौत
माता के दरबार में चोरी की सजा चोर को तुरंत मिल गई। सजा भी ऐसी कि रूह कंपा दे। वाकया राजधानी दिल्ली का है। यहां जागरण के दौ..
-
दिल्ली सरकार को सूरत शहर की तर्ज पर चमकाने की सलाह
अजय पांडेय, नई दिल्ली। एक तरफ जहां कांग्रेस के बड़े नेता नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल को खारिज कर रहे हैं, वहीं केंद्र ने..
-
सरकार ने उड़ाया मजाक, कहा शहरों में 965 रुपये और गांवों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाला गरीब नहीं
योजना आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि खानपान पर शहरों में 965 रुपये और गांवों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाल..
-
दिल नहीं बच्चों में अच्छा दिमाग चाहते हैं भारतीय मां-बाप
भारतीय मां-बाप के बारे में अभी तक जो भी धारणाएं थीं वो आज के बाद बदल जाएंगी। एक सर्वे के नतीजे बताते हैं कि भारतीय मां-बाप..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
IBTL Gallery
-
-
TEDxSRM - Rahul K Easwar - India is My Religion
-
Audio tape of Narendra Modi's interview with Nai Dunia Urdu newspaper
-
Keynote Address by Narendra Modi, Unleash the Entrepreneur Within: Exploring New Avenues
-
Silence and Celebration with Sri Sri Ravi Shankar : A 'Never Before Event' of 2.5 million people
-
Comments (Leave a Reply)