अन्ना हजारे के गाँव रालेगांव के सरपंच जयसिंह मपारी शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस के टिकेट पर जिला परिषद का चुनाव लड़ें..
क्या विदेशी कंपनियों के आने से लोगों को आजीविका मिलती है, गरीबी कम होती है? : राजीव दीक्षित

क्या विदेशी कंपनियों के आने से भारत का निर्यात बढ़ता है
(भाग ०३) से आगे पढ़ें... जैसे जैसे विदेशी कंपनियां भारत में बढ़ रही
है यहाँ गरीबी बढ़ती जा रही है, इसे समझने के लिए अगर इस तर्क को मान
लें कि विदेशी कंपनियों के आने से देश की पूंजी बढ़ती है तो स्वाभाविक
है कि गरीबी कम हो जानी चाहिए।
जब १९४७ (1947) में भारत स्वतंत्र हुआ तब इस देश में एक विदेशी कंपनी
को हमने भगाया था जिसका नाम ईस्ट इंडिया कंपनी था किंतु इसके मात्र दो
वर्ष पश्चात ही १५६ (156) विदेशी कंपनियों को बुला लिया गया। जवाहर
लाल नेहरु ने १९४९-५० (1949-1950) में पहली औद्योगिक नीति बनाई,
उन्होंने संसद में घोषणा की, कि हमारे पास पैसे कि कमी है अंग्रेज
यहाँ से सब धन लूट कर ले गए है, कोष रिक्त है अतैव भारत का विकास करना
है तो विदेशी पूंजी चाहिए, ऐसा लंबा भाषण १९४८ (1948) में लोकसभा में
उन्होंने दिया।
जब भारत में १५६ विदेशी कंपनियां आई तब भारत में गरीबों कि संख्या
सरकारी आंकड़ों के अनुसार लगभग ४.५ (4.5) करोड़ थी। अब हमारे देश में
विदशी कम्पनीयों की संख्या बढ़ कर ५००० (5000) हो गई तो १५६ कंपनियां
जितनी पूंजी लायीं थी, ५००० कंपनियां उससे अधिक ही लायेंगी तो इसका
अर्थ यह है पूंजी और बढ़ जायेगी तो गरीबी कम हो जायेगी लेकिन भारत
सरकार के ही आंकडें हैं कि इस समय भारत में गरीबों की संख्या ८८ (88)
करोड़ है। गरीबों कि संख्या में २१ गुना वृद्धि हुई है सीधा सा अर्थ है
कि भारत कि लूट में अत्यधिक वृद्धि हुई है इसी कारण गरीबी कि संख्या
बढ़ी है।
इसलिए प्रति वर्ष गरीबों कि संख्या में वृद्धि होती है क्यूंकि पूंजी
यहाँ से लूट कर विदेशों में चली जाती है यहाँ पूंजी विदेश से आती नहीं
है यह बात आपके समझ में आये तो बहुत अच्छा है क्यूंकि हमारे देश में
सरकार कि भाषा बोलने वाले कई लोग है जब हम विदेशी कंपनियों को भगाने
कि बात उठाते है तो वह प्रश्न उठाते है पूंजी कहाँ से आएगी? तो आप इन
आकड़ो कि सहायता से बताइये कि पूंजी हमारी जा रही है और यदि हम इन
विदेशी कंपनियों को भगा देते है। इनके अधिकार (लाइसेन्स) रद्ध कर देते
है तो पूंजी का बाहर जाना रुक जाएगा तो इस देश में पूंजी बढ़ना, गरीबी,
बेकारी का कम होना स्वतः प्रारंभ हो जाएगा। अगले भाग में पढेंगे :
क्या विदेशी कंपनियों के आने से तकनीकी आती है?
# भारत में विदेशी कंपनियों द्वारा की जा रही लूट : राजीव
दीक्षित (भाग ०१)
# क्या विदेशी कंपनियों के आने से पूंजी आती है : राजीव दीक्षित
(भाग ०२)
# क्या विदेशी कंपनियों के आने से भारत का निर्यात बढ़ता है :
राजीव दीक्षित (भाग ०३)
- भाई राजीव दीक्षित | अन्य लेखों के लिए
राजीव भारत खंड पढ़ें
Share Your View via Facebook
top trend
-
अन्ना हजारे के गाँव के सरपंच शरद पवार की पार्टी के टिकेट पर चुनाव लड़ेंगें
-
अल्पसंख्यक हिंदुओं की त्रासदी
सर्वधर्म समभाव और वसुधैव कुटुंबकम को जीवन का आधार मानने वाले हिंदुओं की स्थिति उन देशों में काफी बदतर है जहां वे अल्पसंख..
-
' अब कोयला 'घोटाला ' - १०६७०००००००००० रु. - और क्या क्या हो सकता है - सोचिये ज़रा
"भारत निर्माण" में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला प्राकृतिक संसाधन, कोयला भी जब घोटाले का शिकार बन जाए तो देश म..
-
कश्मीर पर प्रशांत भूषण के विवादास्पद बयान के चलते उनकी पिटाई
टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण पर आज एक युवक ने सुप्रीम कोर्ट के सामने मौजूद उनके चैंबर में ही हमला कर दिया। हमला करने वा..
-
बाबा रामदेव का हमला, राजबाला की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को मत चुनें
योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कांग्रेस की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए जनता से अपील की कि वे 2जी घोटा..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
IBTL Gallery
-
-
Tajinder Bagga's Press Conference : Exposing Congress Leader Sonia Gandhi
-
35000 landless Satyagrahi's march from Gwalior to Delhi : Dilli jabo re, JanSatyagraha 2012
-
Caste System - Worth, not birth, decides your position on this earth
-
Satyamev Jayate Episode 02 : Child Sexual Abuse 13th May 2012 Aamir Khan
-
Comments (Leave a Reply)