विकिलीक्स होगी बंद ? अमेरिकी कंपनियों ने 95% धन नष्ट किया

Published: Monday, Oct 24,2011, 21:22 IST
Source:
0
Share
विकिलीक्स, अमेरिकी कंपनियों, वीसा, मास्टर कार्ड, वेस्टर्न यूनियन, पेयपाल,
विकीलीक्स के सहसंस्थापक जुलियन असांजे ने यह बता कर सबको चौंका दिया की रहस्यों एवं तथ्यों से पर्दाफाश करने वाली वेबसाइट विकिलीक्स अस्थायी तौर पर बंद की जाएगी, उन्होंने समस्त अमेरिकी वित्तीय कंपनियों को दोष देते हुए कहा की उनका समस्त राजस्व वित्तीय नाकेबंदी के कारण नष्ट हो चुका है ! 
 
अब जुलियन असांजे कुछ समय के लिए वित्तीय नाकेबंदी के खिलाफ लड़ाई एवं नया धन जुटाने में अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं | जुलियन असांजे ने सोमवार को लन्दन में एक संवाददाता सम्मलेन में बताया की, ' बैंकों द्वारा नाकाबंदी किये जाने से उनका लगभग ९५% राजस्व नष्ट हो चुका है ' | जिन अमेरिकी कंपनियों ने विकिलीक्स की वित्तीय सहायता को रोक दिया है उनके नाम इस प्रकार हैं वीसा, मास्टर कार्ड, वेस्टर्न यूनियन, पेयपाल |
 
गौरतलब है की जुलियन असांजे ने विकीलीक्स वेबसाइट पर करीब २५०,००० अमेरिकी गुप्त केबल्स प्रकाशित किये थे जिसके कारण ही यह वेबसाइट समस्त विश्व में चर्चा का विषय बन गयी थी | जुलियन असांजे ने वर्तमान संकट से लड़ने का वादा करते हुए जल्द वापसी की उम्मीद जताई |

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge