जस्टिस आफ़ताब आलम को गुजरात दंगो की सुनवाई और गुजरात मामलो से अलग रखने की मांग

Published: Monday, Jul 30,2012, 01:15 IST
Source:
0
Share
Justice Aftab Alam, Gujarat cases, Justice Soni to CJI, gujarat killings, godhra, ibtl news

गुजरात उच्च न्यायलय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश तथा गुजरात के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस एम् सोनी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश एस एच कपाडिया को एक पत्र लिख कर 'सांप्रदायिक मनोवृत्ति' के न्यायमूर्ति आफ़ताब आलम को गुजरात के मुकदमों से अलग रखने का निवेदन किया है।

In English : Remove Justice Aftab Alam from Gujarat cases : Justice Soni
न्यायमूर्ति सोनी ने अनेकों प्रमाणों और उक्तियों का उल्लेख करते हुए यह दिखाने का प्रयास किया है कि न्यायमूर्ति आलम सांप्रदायिक मनोवृत्ति के शिकार हैं तथा मुख्य न्यायाधीश से यह निवेदन किया है कि गुजरात से सम्बंधित सारे मामले किसी और बेंच को आवंटित कर दिए जाएँ।

न्यायमूर्ति सोनी ने अपने 10 पृष्ठ के पत्र में यह निवेदन किया है कि उनके इस पात्र को एक जनहित याचिका माना जाए तथा अनुरोध किया है कि इसका निर्णय होने तक न्यायमूर्ति आलम की बेंच में चल रहे गुजरात सम्बन्धी ऐसे सभी मुकदमों, जिनमे गुजरात सरकार को एक पक्ष बनाया गया है, की सुनवाई को स्थगित रखी जाए।

download pdf

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge