सुभाष पार्क से ढांचा हटाने की मांग को लेकर संतो का प्रचण्ड प्रदर्शन : राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

Published: Friday, Jul 27,2012, 20:19 IST
Source:
0
Share
subhash park, mosque, chandani chowk delhi, ibtl, hindu mahasabha, Gauri Shankar Temple

नई दिल्ली, जुलाई 27, 2012 । सुभाष पार्क से ढांचा हटाने को संतो का प्रचण्ड प्रदर्शन, हजारों ने किया महा चालीसा का पाठ, राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

दिल्ली के वरिष्ठ संतो के नेतृत्व में आज सुभाष पार्क से अवैध ढांचा हटाये जाने की मांग को लेकर प्रचण्ड प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में दिल्ली के कोने-कोने से आये वरिष्ठ संत व देश भक्त राजधानी वासियों ने हजारों की संख्या में भाग लेकर महा हनुमान चालीसा का पाठ किया। चालीसा से पूर्व हुई महासभा को सम्बोधित करते हुए संतो ने घोषणा की " जब तक एमसीडी की जमीन पर अराजक तत्वों द्वारा बनाये गये इस ढांचे को समाप्त नही किया जाता हमारा विरोध जारी रहेगा"।

In English : Saints protest against the illegal structure built on the ancient temple, Subhash Park
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक और दिल्ली संत महामण्डल के महामंत्री महंत नवल किशोर दास ने कहा कि दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के सामने पुलिस की निगरानी में मा. उच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अराजक तत्वों द्वारा हमारे पाण्डव कालीन मन्दिर की दीवार के ऊपर अवैध ढांचा बनाये जाना कोई भी देशवासी स्वीकार नही करेगा। इसे अविलम्ब ढहाना ही होगा अन्यथा, दिल्ली वासी अपना आन्दोलन और तेज करेंगे।

लाल किले के समक्ष चांदनी चौक स्थित 'गौरीशंकर मंदिर' के बाहर हुए विशाल महा चालीसा के कार्यक्रम को जगतगुरू रामानन्दचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य, महामण्डलेश्वर स्वामी राघवानन्द, स्वामी धर्मदेव, महंत  सुरेन्द्र नाथ अवधूत, महन्त भईया दास व स्वामी चक्रपाणी सहित अनेक संतों तथा विहिप के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंहल, प्रांत महामंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन, संगठन मंत्री श्री करूणा प्रकाश, हिन्दुस्तान नव निर्माण दल के श्री शैलेन्द्र जैन व श्री अशोक कपूर, राष्ट्रवादी शिव सेना के अध्यक्ष श्री जय भगवान गोयल, हिन्दू मंच के श्री राम शरण यादव, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के संगठन मंत्री श्री बृज मोहन सेठी, हिन्दू रक्षा समिति के श्री राकेश गोला, हिन्दू स्वाभिमान संघ के श्री धर्मेन्द्र पाण्डेय, राष्ट्रीय सिख संगत के उपस्तिथ थे।


subhash park, mosque, chandani chowk delhi, ibtl, hindu mahasabha, Gauri Shankar Temple

subhash park, mosque, chandani chowk delhi, ibtl, hindu mahasabha, Gauri Shankar Temple

subhash park, mosque, chandani chowk delhi, ibtl, hindu mahasabha, Gauri Shankar Temple

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge