15 वर्ष में कांग्रेस की सबसे बड़ी हार, भाजपा को बढ़त

Published: Tuesday, Apr 17,2012, 13:41 IST
Source:
0
Share
कांग्रेस, भाजपा, congress, bjp, mcd, delhi election, shiela dixit, IBTL samachar

नई दिल्ली।। एमसीडी चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी। अब तक आए रुझानों के मुताबिक बीजेपी तीनों निगमों में सबसे आगे चल रही थी। कंवर सेन को छोड़कर बीजेपी की मेयर रजनी अब्बी सहित सभी बड़े दिग्गज अपनी विजय पताका लहरा चुके थे। पूर्व मेयर कंवर सेन विश्वासनगर से चुनाव हार गए हैं। एमसीडी में विपक्ष के नेता जय किशन शर्मा भी चुनाव हार गए। उन्हें इंडियन नैशनल लोकदल के उम्मीदवार किशन पहलवान ने शिकस्त दी।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर इस बार भी बीजेपी काबिज हो रही है। तीनों निगमों की 272 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है। अब तक आए नतीजों के मुताबिक तीनों जोन में बीजेपी काफी आगे चल रही है और उसने कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है। अविभाजित एमसीडी में बीजेपी के 164 पार्षद थे, जबकि कांग्रेस के 67 और बीएसपी के 17 पार्षद थे। बीजेपी ने इन चुनावों में दीक्षित सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को मुद्दा बनाया, जबकि कांग्रेस एमसीडी प्रशासन में बीजेपी के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर चल रही थी।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge