अपराधी ही नहीं, अब आतंकी भी लड़ेंगे चुनाव?

Published: Friday, Mar 16,2012, 12:49 IST
Source:
0
Share
अपराधी, चुनाव, indian mujahideen, zia ur rehman, mcd election, delhi blast

नयी दिल्ली। इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी जिया - उर - रहमान ने दिल्ली के न्यायालय से 2012 एमसीडी चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नरेंद्र कुमार के सामने पेश याचिका में आरोपी ने शीघ्र ही होने वाले एमसीडी चुनावों में वार्ड संख्या 205 (जाकिर नगर) से अपना नामांकन भरने की अनुमति मांगी।

आवेदक को साबरमती जेल अधीक्षक के माध्यम से अधिकारी को अपना नामांकन भरने की अनुमति दी है, "न्यायाधीश नरिंदर कुमार ने कहा. जिया - उर - रहमान के वकील एमएस खान ने कहा कि आवेदक "दिल्ली नगर निगम अधिनियम की धारा 9 के तहत किसी भी निरर्हता से ग्रस्त नहीं है" रहमान रिहाई की मांग नहीं कर रहा है, वह केवल अपने नामांकन को जेल अधीक्षक के माध्यम से अग्रेषित करना चाहता है, खान ने कहा।

रहमान फिलहाल अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। गत वर्ष मई में, न्यायालय ने जिया - उर - रहमान एवं 12 अन्य इंडियन मुजाहिदीन आतंकियों को सीरियल बम ब्लास्ट के आरोप में कथित तौर पर संदिग्ध तय किया था जिसमे 26 लोग मारे गए एवं 135 अन्य घायल हुए थे।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge