महाराष्ट्र के ठाणे शहर की झोपडपट्टी में लोगों को अच्छे निवासस्थान उपलब्ध करा देने के लिए १९७२ में प्रगति प्रतिष्ठान की स्थ..
स्वामी अल्पसंख्यक आरक्षण के विरोध में, कहा सोनिया की आदर्श-बहू छवि से रहे सावधान

जयपुर. जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने हमेशा की तरह सभा
शुरू की | उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में मैंने मनमोहन
सिंह से 2G के बारे में पूछा लेकिन उन्हें कुछ भी पता नहीं था। मनमोहन
तो केवल दो ही जी समझते हैं राहुल जी और सोनिया जी। बाकी उन्हें कुछ
समझने की जरूरत भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज मुसलमानों को आरक्षण
देने की पैरवी की जा रही है, यह बताकर कि वे गरीब हैं। क्या ब्राह्मण,
क्षत्रिय गरीब नहीं हैं? इस देश में एससी एसटी को छोड़कर किसी को भी
आरक्षण नहीं मिलना चाहिए और उन्हें भी केवल एक बार। जिन
जातियों ने देश में राज किया है, उन्हें आरक्षण नहीं मिलना
चाहिए। यादव, जाट इन्होंने राज किया है। मुसलमानों ने 800
साल राज किया है, इन्हें बिल्कुल भी आरक्षण नहीं देना चाहिए।
इस प्रश्न पर डा. स्वामी ने कहा, " लोग पूछते हैं सोनिया के
क्यों पीछे पड़े रहते हो ? " स्वामी कहते हैं कि वह यहां की
बहू है और भारतीय संस्कृति के अनुसार उनका पहनावा और आचरण है। मैं
कहता हूं कि रावण भी सीता का अपहरण करने भगवा वेश
धारण करके आया था इसलिए सोनिया के इस बाहरी आवरण पर मत जाइए।
सुब्रमण्यम स्वामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबलाइजेशन ही
भ्रष्टाचार का असली जड़ है। इससे लालच पैदा हुआ है लालच में अब
येन-केन-प्रकारेण पैसा कमाना प्राथमिकता हो गया है एवं यही कारण है कि
बड़े बड़े घोटाले हो रहे हैं। जवाहरलाल नेहरू ने सोवियत मॉडल
थोंप कर कोटा और लाइसेंस सिस्टम के जरिए लूट का रास्ता खोला
था एवं इसके दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं। यह सब हमारे सांस्कृतिक
जड़ों से कटने के कारण ही हुआ है। भारतीय संस्कृति में धन को अत्यधिक
महत्व कभी नहीं दिया गया था।
आगे स्वामी हिंदुत्व की बात करते हुए कहते हैं, " हमें आज अपनी संख्या
पर गर्व करने की आवश्यकता नहीं है। संख्या तो बकरियों की भी होती है,
हजार बकरियों में एक शेर आ जाता है तो भागेगी तो बकरियां
ही। परन्तु कहीं हिंदू सर्कस के सिंह बनकर न रह जाएं। विश्व
के समस्त धर्मो की जड़ें हिंदू और हिंदुस्तान में हैं। पत्रकार और
चिंतक डॉ. मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि आज दुनिया भर में लोग अपनी जड़ों
को खोज रहे हैं। सभी धर्मो और सभ्यताओं की जड़ें हिंदू और हिंदुस्तान
से जुड़ी हुई है। हमें अपनी जड़ों को खोजना होगा और उनसे जुड़ना होगा।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगर देश का ३५ प्रतिशत हिंदू संगठित होकर
एक जगह वोट कर दें तो केंद्र में हिंदू सरकार बन सकती है। लेकिन यह
सरकार ऐसी हो जिसमें बेईमान लोग न हो, जिन्हें राम मंदिर बनाने में
शर्म न आती हो।
Share Your View via Facebook
top trend
-
जव्हार वनवासी क्षेत्र चौतरफा विकास की ओर
-
दिल्ली में लगभग दो लाख रूपए की लागत से बना टॉयलेट अचानक गायब, थाने में रपट दर्ज
सूचना के अधिकार से अभी-अभी मालूम पड़ा है कि दिल्ली के एक गांव में लगभग दो लाख रूपए की लागत से जो टॉयलेट बना था, वह अचानक ग..
-
माया ने कांग्रेस को दलितों का सबसे बड़ा दुश्मन बताया
नई दिल्ली यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख बसपा सुप्रीमो व मुख्यमंत्री मायावती ने दलित वोट बैंक को चाक-चौबंद करना शुर..
-
अपराधियों की मोटरसाइकिल पर गोपालगढ़ घूमे राहुल गांधी
भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने जिन दो लोगों की मोटर साइकिल पर बैठकर गोपालगढ़ और आसपास के गां..
-
स्वामी की याचिका पर चिदंबरम को कोर्ट से झटका : 2G स्पेक्ट्रम घोटाला
2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में वित्त मंत्रालय के तत्कालीन अधिकारी और सीबीआई अधिकारी को बतौर गवाह कोर्ट में १७ दिसंबर को पेश होन..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)