क्या महात्मा गांधी की समाधि को दिल्ली से गांधी नगर या जवाहरलाल नेहरू की समाधि को इलाहाबाद ले जाया जा सकता है? यदि नहीं त..
नायक के अनिल कपूर की तरह काम करेंगे मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा

फिल्म नायक में मुख्यमंत्री की भूमिका निभाने वाले अनिल कपूर पर्दे
पर जिस तरह जनता से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान करते नजर
आए थे, कुछ उसी तर्ज पर अब झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा
चलेंगे। सूबे की जनता अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकेगी।
मतलब साफ है कि प्रदेश में अब अधिकारियों और बाबू की मनमानी नहीं
चलेगी। पीडि़त कॉल सेंटरों में बैठे ऑपरेटरों को टॉल फ्री
नंबर 0651-3059999 पर अपनी शिकायतें बता सकेंगे। मुख्यमंत्री
अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को अपने आवास में ऑनलाइन ग्रिवांस मैनेजमेंट
सिस्टम तथा आपकासीएम डॉट कॉम वेबसाइट का शुभारंभ किया।
इसके तहत पीडि़तों की न केवल शिकायतें दर्ज होंगी, बल्कि संबंधित
अधिकारियों के पास कार्रवाई के लिए प्रेषित भी की जाएंगी। बड़ी बात यह
है कि मुख्यमंत्री स्वयं इसकी मॉनीटरिंग करेंगे। किस तरह की शिकायतें
आ रही हैं, उन पर क्या कार्रवाई हो रही है, सभी उनकी नजर में होंगी।
शिकायतकर्ता व आपरेटर के बीच संवाद के क्रम में मुख्यमंत्री फोन काटकर
स्वयं शिकायतकर्ता से बात कर सकेंगे। अपने आवास, मुख्यमंत्री सचिवालय
व प्रोजेक्ट भवन कहीं से भी। सातों दिन व चौबीसों घंटे यह सिस्टम काम
करेगा।
शिकायतकर्ता को एक टिकट नंबर मिलेगा, जिसके आधार पर वह हुई
कार्रवाई की जानकारी ले सकेगा। एसएमएस से भी शिकायतकर्ताओं को
कार्रवाई संबंधी जानकारी दी जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन ग्रिवांस
मैनेजमेंट सिस्टम और आपकासीएम डॉट कॉम के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि
पहले चरण में इससे हाल ही में शुरू किए गए 600 धान बिक्री केंद्रों और
जन वितरण प्रणाली को जोड़ा गया है। लोग इससे संबंधित शिकायत दर्ज कर
सकते हैं।
बाद में इसे राइट टू सर्विस, मिड-डे मील, अन्य डिलीवरी मैकेनिज्म व
योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा। आपकासीएम डॉट कॉम वेबसाइट पर लोग अपनी
किसी तरह की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यह फेसबुक और ट्विटर से भी
जुड़ा होगा। मुख्यमंत्री इसकी भी सीधे मॉनीटरिंग करेंगे।
साभार दैनिक जागरण
Share Your View via Facebook
top trend
-
हवाई अड्डे का विकास या ऐतिहासिक धरोहरों का विनाश? पहले गांववासियों को उजाड़ा, अब मंदिरों पर कब्जा
-
बाबा रामदेव की शरण में पहुंची टीम अन्ना, मतदाता जागरूकता अभियान
" लौट के टीम अन्ना बाबा के पास आई " , जैसा कि सभी को ज्ञात है कि बाबा रामदेव एवं अन्य सहयोगियों ने मिलकर भ्रस्..
-
रिकॉर्ड से सामने आ गया महबूबा मुफ्ती का झूठ, नरेन्द्र मोदी के पक्ष में बोली थीं
जम्मू - कश्मीर की बहुचर्चित नेता महबूबा मुफ्ती अब भले ही कुछ कहें , पर यह सच है कि राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक में वह न स..
-
1971 के पाक-भारत युद्ध का गोला अब फटा, तीन बच्चे मारे गए और 10 लोग घायल हो गए
हम उससे गेंद समझ कर ले आए, सुबह को रेत ठंडी थी तो दस्तों ने कहा कि चलो खेलते हैं और उसी दौरान एक बच्चे ने गोला उठा कर नीजे..
-
पांच राज्यों में आंदोलन की चेतावनी, ०४ जून २०१२ को महाआंदोलन : बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा कि ४ जून २०१२ को महाआंदोलन होगा. उस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है, गुस्सा है. वह तारीख भुलाए नहीं भूल..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)