अहमदाबाद पुलिस ने ३१ गायों को कटने से बचाया

Published: Friday, Nov 04,2011, 18:14 IST
Source:
0
Share
गुजरात, ओधव रिंग रोड, गांधीनगर, बहरामपुर, बूचड़खाने, के.पि.ओ. अस्पताल, मोहम्मद सिद्दीक बलम, IBTL

डी.एन.ए के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ओधव पुलिस, गुजरात ने गत बुधवार ओधव रिंग रोड पर अवैध रूप से काटे जाने के लिए ले जाई जा रही गायों को एक ट्रक से बरामद किया गया। ट्रक को अमूल दूध के नाम से छिपा कर ले जाया जा रहा था। पूछताछ के दौरान ट्रक ड्राईवर मोहम्मद सिद्दीक बलेम ने यह बताया की उसने गायों को अनवर नामक व्यक्ति से तालोद निकट चानूपुर गाँव, गांधीनगर से खरीदा था एवं बहरामपुर ले जा रहा था।

एक अन्य घटना के अनुसार गायों की तस्करी में दानी लिमडा पुलिस ने के.पि.ओ. अस्पताल के निकट एक मिनी वेन को पकड़ा जो १२ गायों को ले जा रही थी। पुलिस ने तुरंत वेन को रोक ड्राईवर सलीम अहमद एवं उसके सहयोगी आरिफ शाह को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कहा वह गायों को पशु आश्रम में ले जा रहे थे। लेकिन पुलिस का आरोप है वह इन गायों को पशु वधशाला (बूचड़खाने) ले जा रहे थे। अंत में गुजरात पुलिस ३१ गायों को बचने में सफल रही।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge