अन्ना के आंदोलन को RSS नहीं दे रहा वित्तीय मदद

Published: Saturday, Aug 20,2011, 18:19 IST
Source:
0
Share
गांधीवादी , भ्रष्टाचार, जन लोकपाल, भैयाजी

गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन को खुलकर समर्थन दे रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने इस आरोप को शनिवार को खारिज किया कि वह मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर हो रहे इस देशव्यापी आंदोलन को किसी तरह की वित्तीय मदद मुहैया करा रहा है।

संघ के सरकार्यवाह सुरेश जोशी से यहां संवाददाताओं ने इस आरोप को लेकर सवाल किया तो उन्होंने अपने संक्षिप्त जवाब में कहा कि यह आरोप गलत है।
भैयाजी के नाम से मशहूर जोशी ने मध्यप्रदेश की इस धार्मिक नगरी में संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक के दौरान हालांकि कहा कि उनका संगठन अन्ना की जन लोकपाल विधेयक की मांग का पूरी तरह समर्थन करता है।

उन्होंने विदेशी बैकों में जमा काले धन और भ्रष्टाचार के मसलों को देशव्यापी चिंता का विषय बताया। इसके साथ ही इन मसलों पर योग गुरु बाबा रामदेव और हजारे की अगुवाई वाले आंदोलन पर कथित रूप से दमन चक्र चलाने के लिए सरकार को आड़े हाथों लिया।

जोशी ने कहा कि संघ भ्रष्टाचार के खिलाफ चलने वाले आंदोलन का समर्थन करता रहेगा। इसके साथ ही हम मानते है कि इस मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रही सभी शक्तियों को अब एक हो जाना चाहिए।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge