बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी ने अन्ना को दिया समर्थन

Published: Saturday, Aug 20,2011, 17:45 IST
Source:
0
Share
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, विश्व विख्यात हनुमानगढी, हजारे , भ्रष्टाचार

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और विश्व विख्यात हनुमानगढी मंदिर के महन्त ज्ञान दास के बाद अब बाबरी मस्जिद के मुद्दई और करीब 78 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद हाशिम अंसारी ने भी अन्ना हजारे के आन्दोलन को समर्थन देने की घोषणा की है।
 
अंसारी ने बताया कि हजारे ने एक बडी मुहिम शुरू की है इससे देश का भविष्य जुड़ा हुआ है। हर वर्ग को इसमें सहयोग देना चाहिए। उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही है बावजूद इसके वह दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं। वहां वह रामलीला मैदान जाकर हजारे को समर्थन देंगे।
 
उन्होंने कहा कि देश की तरक्की में भ्रष्टाचार एक बहुत बडी बाधा है। नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार व्याप्त है। देशहित में इसे समाप्त किया जाना बहुत जरूरी है। उनका कहना था कि यदि भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हुआ तो आने वाली पीढी हमें माफ नहीं करेगी।
 
इसलिए हर देशवासी का कर्तव्य है कि श्री हजारे की मुहिम को सफल बनायें।गौरतलब है कि ज्ञान दास के साथ ही अयोध्या के कई साधु संतों ने हजारे के आन्दोलन को अपना समर्थन दे रखा है।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge