सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक आवासीय विद्यालय, सियरमऊ

Published: Monday, Oct 24,2011, 11:52 IST
Source:
0
Share
सरस्वती शिशु मंदिर, सियरमऊ, मातृभूमि, समीपवर्ती, रायसेन, बालवाडी, IBTL

वर्तमान शिक्षा पद्धति और वातावरण, युवकों को तकनीकी और व्यावसायिक उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करता है; लेकिन यह शिक्षा उनमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना निर्माण करने में सहायक सिद्ध नहीं हुई है| इसका परिणाम यह हो रहा है कि अधिकांश प्रतिभावान युवक, जो देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दे सकते है, पैसा कमाने के लिए विदेश चले है| इसे रोका जाना आवश्यक है| मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थापित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक आवासीय विद्यालय, इसी दिशा में आरंभ किया प्रयास है| यह आवासीय विद्यालय, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्था द्वारा आरंभ किया गया है|

१९५२ में स्थापित यह संस्था, दुनिया की एकमात्र ऐसी विशाल गैरसरकारी संस्था है जो भारत में इस प्रकार की करीब ३० हजार शालाएँ चलाती है|

पिछड़े वर्ग के अनेक बालकों में प्रतिभा होती है, लेकिन शिक्षा के लिए आवश्यक सुविधाओं के अभाव में वे योग्य शिक्षा नहीं ले पाते; इस कारण उन बालकों की प्रतिभा के लाभ से समाज और देश वंचित रहता है और इन बच्चों को भी समाज में,  उनका सही स्थान नहीं मिल पाता| सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक आवासीय विद्यालय में पिछड़े वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थींयों को, प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है|

सात एकड में बने इस विद्यालय में, अध्ययन के लिए विशाल कक्ष, उपकरणों से सुसज्ज विज्ञान मंडपम् (प्रयोगशाला), ग्रंथालय और पुस्तकों की दुकान है| शाला में बालवाडी से ८ वी के लिए विद्यार्थींयों को प्रवेश दिया जाता है|

बालवाडी के लिए, शिशु मंदिर भवन है| शाला में सेवाभावी शिक्षक होने के कारण वे विद्यार्थींयों के सर्वांगीण विकास पर नजर बनाए रखते है| नियमित शिक्षा के साथ, सांस्कृतिक शिक्षा एवं संस्कारों के लिए नि:शुल्क संस्कार केन्द्र चलाए जाते है और विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते है| इन कार्यक्रमों में समीपवर्ती देहातों के विद्यार्थींयों को भी शामिल किया जाता है|

विद्यार्थींयों के शारीरिक एवं व्यक्तित्व विकास में खेल का बहुत महत्त्वहोता है| सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक आवासीय विद्यालय के विद्यार्थींयों के लिए विविध खेल खेलने की सुविधा है| इसमें हमारे राष्ट्रीय खेल हॉकी को अधिक महत्त्व दिया जाता है|

संपर्क
सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक आवासीय विद्यालय
'मातृभूमि' मेन रोड, सियरमऊ
तहसील : सिलवानी, जिला : रायसेन
मध्यप्रदेश (भारत)
फोन : ९६३०९४३०४३, ९६९१५२९४६४, ९१७९९९०१५४

कैसे पहुँचे
हवाई मार्ग : समीपवर्ती हवाई अड्डा भोपाल| रायसेन से ५० किलोमीटर दूर|
रेल मार्ग : समीपवर्ती रेल स्थानक भोपाल| रायसेन से ४३ किलोमीटर दूर|
सड़क मार्ग : रायसेन बस स्थानक मध्यप्रदेश के सब शहरों जुड़ा|

... ...

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge