हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड आज कोई नयी बात है, अयोध्या के राम-मंदिर का मुद्दा हो या अमरनाथ यात्रा को लेकर जमीनी विवा..
अपनी ही गोली से शहीद हुआ दिलेर : शहीद चन्द्रशेखर आजाद

महान देशभक्त चंद्रशेखर आजाद 15 वर्ष की अल्पायु में ही अपनी
शिक्षा अधूरी छोड़कर गांधी जी के असहयोग आंदोलन में कूद स्वतंत्रता
संग्राम के अनन्य योद्धा के रूप में ख्याति प्राप्त किए थे। आजाद का
जन्म 23 जुलाई को हुआ था। स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के कारण
उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अदालत में जज के प्रश्नों का
उत्तर आजाद ने बड़ी निर्भीकता से दिया था। जज ने पूछा तुम्हारा नाम?
जवाब था आजाद। उनके उत्तर से गुस्साए जज ने 15 बेंत मारने की सजा दी।
प्रत्येक बेंत पड़ते ही आजाद भारत माता की जय तथा महात्मा गांधी की जय
का उद्घोष किए। आजाद यह नारा तब तक लगाते रहे जब तक कि वह बेहोश नहीं
हो गए।
उन्होंने संकल्प किया था कि वे न कभी पकड़े जाएँगे और न ब्रिटिश सरकार
उन्हें फाँसी दे सकेगी। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए इसी पार्क में
उन्होंने स्वयं को गोली मारकर मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति दी।
आजाद आजीवन ब्रह्मचारी रहे। आजाद का जन्म स्थान भाबरा अब 'आजादनगर' के
रूप में जाना जाता है।
जब क्राँतिकारी आंदोलन उग्र हुआ, तब आजाद उस तरफ खिंचे और
'हिन्दुस्तान सोशलिस्ट आर्मी' से जुड़े। रामप्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व
में आजाद ने काकोरी षड्यंत्र (1925) एवं साण्डर्स गोलीकांड (1928) में
सक्रिय भूमिका निभाई। अलफ्रेड पार्क, इलाहाबाद में 1931 में उन्होंने
रूस की बोल्शेविक क्राँति की तर्ज पर समाजवादी क्राँति का आह्वान
किया। आजाद ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव व अन्य क्रांतिकारियों के
साथ देश की आजादी के लिए संगठित हो प्रयास शुरू किए। काकोरी कांड के
बाद जब आजाद 27 फरवरी को प्रयाग के अल्फ्रेड पार्क में बैठे थे तभी
उन्हें घेर लिया गया।
एक घंटे तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रही। एक ओर पूरी फौज और दूसरी
तरफ अकेले आजाद। जब गोलियां खत्म होने लगीं तो आखिरी गोली अपनी कनपटी
पर मारकर आजाद ने अपना नाम आजाद सार्थक करते हुए शहीद हो गए। डा.
रविंदर ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जैसे स्वतंत्रता संग्राम के महानायक
का बलिदान देशवासियों व विशेष कर युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
उन्होंने कहा कि आजाद ने देश के युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना
उजागर की।
'हमें तो फ्रंटियर से लेकर बर्मा तक, नेपाल से लेकर कराची तक के हर
हिन्दुस्तानी को साथ लेकर एक तगड़ी सरकार बनानी है।' -आजाद।
माँ हम विदा हो जाते हैं, हम विजय केतु फहराने आज।
तेरी बलिवेदी पर चढ़कर माँ निज शीश कटाने आज॥
मलिन वेश ये आँसू कैसे, कंपित होता है क्यों गात?
वीर प्रसूति क्यों रोती है, जब लग खंग हमारे हाथ॥
धरा शीघ्र ही धसक जाएगी, टूट जाएँगे न झुके तार।
विश्व कांपता रह जाएगा, होगी माँ जब रण हुंकार॥
नृत्य करेगी रण प्रांगण में, फिर-फिर खंग हमारी आज।
अरि शिर गिरकर यही कहेंगे, भारत भूमि तुम्हारी आज॥
अभी शमशीर कातिल ने, न ली थी अपने हाथों में।
हजारों सिर पुकार उठे, कहो दरकार कितने हैं॥
- चंद्रशेखर आजाद के वीर रस की काव्य झलकियाँ।
शत शत नमन ...
Share Your View via Facebook
top trend
-
रामसेतु सिर्फ हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक नहीं अपितु भारत की सांकृतिक धरोहर है
-
स्वदेशी के प्रखर वक्ता, माँ भारती के पुत्र स्वर्गीय भाई राजीव दीक्षित
स्वदेशी के प्रखर प्रवक्ता, चिन्तक , जुझारू निर्भीक व सत्य को द्रढ़ता से रखने की लिए पहचाने जाने वाले भाई राजीव दीक्षित ज..
-
यह नालंदा और वह नालंदा : डॉ. अब्दुल कलाम अभियान से अलग क्यों हुए?
नालंदा विश्वविद्यालय और उसकी महान परंपरा फिर से जीवित हो जाए तो क्या कहने? 800 साल बाद एक बार फिर भारत को दुनिया का गुरू..
-
अंधेर नगरी चौपट राजा? इंटेलिजेंस ब्यूरो से गायब हो चुके हैं २१०० मोबाईल ट्रैकर
देश की सुरक्षा को चाक-चौबन्द रखने के लिए गुप्त जानकारियाँ जुटाने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो के हाल क्या हैं - इसकी बानगी इस ..
-
अब अमरनाथ यात्रा के दिनों में कटौती के आदेश, केवल ३९ दिन की अनुमति
कश्मीर में हिन्दू हित दमन अनवरत जारी है | अब यूपीए की केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने अमरनाथ यात..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)