यूपीए सरकार के कारण दुनिया भर में हिंदुओं की स्थिति चिंताजनक: बाबा रामदेव

Published: Thursday, May 10,2012, 23:13 IST
Source:
0
Share
baba ramdev, hindu killing, hindus, ramdev against congress, ibtl

..... १० मई को  बाबा रामदेव 1857 के शहीदों को श्रधांजलि देने मेरठ पहुंचे  फिर एवं उन्होंने यूपीए (कांग्रेस गठबंधन) सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कारण दुनिया भर में हिंदू की स्तिथि चिंताजनक है। जब पत्रकारों ने उनसे पाकिस्तान और अन्य देशो में हिंदुओ की स्थिति के बारे में सवाल पूछा तो बाबा ने कहा कि केन्द्र सरकार की कमजोर कूटनीतिक नीतियों के कारण पूरे विश्व में हिंदुओं की स्थिति खराब है। उन्होने कहा कि अगर सही कूटनीतिक नीति बनाकर सरकार दबाव बनाए तो यह स्थिति बदल सकती है।

उन्होंने कहा, सरकार के सही नीतियों पर कार्य न करने के कारण बम्पर फसल के बावजूद किसान परेशान है। उन्होने कहा कि आज शहीदों के इस शहर से एक बार फिर वह प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख कर विदेशों से काला धन वापस लाने की अपनी मांग दुहराएंगे।

बाबा रामदेव गुरुवार की शाम करीब 5 बजे मेरठ के प्रसिद्ध ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर में दर्शन करने के बाद बाबा मंदिर परिसर स्थित शहीद स्थल पर पहुंच फूल चढ़ाकर 1857 के शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की।

# अन्ना हजारे, बाबा रामदेव एवं श्री श्री रविशंकर ०३ जून को करेंगे सरकार का विरोध?
# पंजाब नेशनल बैंक का पतंजलि आयुर्वेद को समर्थन, स्वदेशी व्यापार के लिए विशेष सहयोग
# कृषि विभाग की हरी झंडी, अब पतंजलि खाद और बीज भी बेचेगा - बाबा रामदेव

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge