दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि स्कूलों व कॉलेजों की कैंटीनों में कोल्ड ड्रि..
एक भी सिख जिंदा न रहे! सज्जन कुमार ने कहा था 84 के दंगों में

२८ साल से न्याय की बाट जोह रहे परिवारजनों के सूखे आंसू और
निरपराधों के रक्त की बूंदों के निशानों पर आशा की कुछ बूँदें सी पड़ी
हैं। इंदिरा गाँधी के हत्या के बाद कांग्रेस के नेताओं द्वारा कराये
गए सिखों के नर-संहार के मामले में बहादुरी दिखाते हुए सीबीआई ने
दिल्ली के न्यायालय को बताया है कि कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने
पुलिस के साथ मिल कर वो क़त्ल-ए-आम रचा था। सीबीआई के अधिवक्ता
आरएस चीमा ने जिला न्यायाधीश जे आर आर्यन को बताया है कि "आतंकी
अनुपात का षड़यंत्र रचा गया था कांग्रेसी संसद सज्जन कुमार और पुलिस
द्वारा" और सारा नर-संहार सज्जन के कहने पर कराया गया था।
सज्जन कुमार के अतिरिक्त बलवान खोक्कर, किशन खोक्कर, महेंदर यादव,
गिरधारी लाल और कैप्टेन भागमल दिल्ली कैंट क्षेत्र में हुयी हत्याओं
के सिलसिले में आरोपी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के
अनुसार ३१ अक्टूबर से ६ नवम्बर के बीच एक भी हत्या नहीं हुई। इस
प्रकार हत्याओं के रिकॉर्ड मिटाने के बाद भी स्वयं कांग्रेस सरकार
द्वारा स्वीकृत आंकड़ा लगभग ३३०० सिखों की हत्या का है। कमीशन की
रिपोर्ट के अनुसार उसी क्षेत्र में उन दिनों में ३४१ सिखों की हत्या
की गयी थी और ३८५ घर, ११० दुकानें और ४५ वाहन जलाए गए थे। सीबीआई ने
साफ़ कहा है कि पुलिस ने जान बूझ कर आँखें मूंदें रखी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सज्जन कुमार ने भीड़ से कहा था कि "एक भी
सिख जिन्दा नहीं बचना चाहिए"।
जब कांग्रेस के नेता कांग्रेस्सियों की भीड़ को उकसा कर घरों में घुस
घुस कर सिखों को काट रहे थे और दिल्ली की सड़के खून में नहा रही थी,
सिख महिलाओं और बच्चों को हिन्दू अपने घरों में छिपा रहे थे और सिख
पुरुष केश, दाढ़ी काट हिन्दू वेश बनाने पर विवश हो रहे थे, उस समय
नरेन्द्र मोदी को मौत-का-सौदागर कहने वाली सोनिया गाँधी के पति राजीव गाँधी प्रधानमंत्री थे और
उन्होंने कहा था कि "जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो जमीन तो हिलती ही
है।" बाद में कैसे कैसे कांग्रेस्सियों के विरुद्ध डाले गए अभियोगों
को कमज़ोर करने के लिए सीबीआई पर ना-ना प्रकार के दबाव डाले गए इसका
उल्लेख सीबीआई के ही पूर्व प्रमुख श्री एस के दत्ता ने अपनी पुस्तक
सीबीआई - टॉप कॉप रिकाल्स में किया है।
...
इस सबका परिणाम ये हुआ कि इतने साल बाद भी मुश्किल से ही किसी को सजा
मिली है। जिन्हें मिली भी है वो छोटे मोटे अपराधी थे और इस सारे
नर-संहार के सूत्रधार कांग्रेस के बड़े नेता सज्जन कुमार, जगदीश
टाईटलर, एचकेएल भगत आदि बचे रहे और सत्ता का सुख भी भोगते रहे। तमाम
प्रमाण और प्रत्यक्षदर्शियों के साक्ष्य होने के बाद भी न्याय का नंगा
उपहास उड़ाया जाता रहा। इस सन्दर्भ में कुछ वर्ष पहले एक न्यूज़ चैनल
द्वारा इसे कवर किया गया था - इसे अवश्य देखें।
यह भी लज्जाजनक है कि बिना किसी प्रमाण के नरेन्द्र मोदी को
'मास मर्डरर' कहने वाले मीडिया के बुद्धिजीवी ८४ पर कभी
अपना मुंह नहीं खोलते। शायद मुंह बंद रखने की कीमत दे दी जाती हो या
फिर मन ही इतना 'सेकुलर' बन चुका हो कि केवल १४% अल्पसंख्यकों की
त्रासदी दिखाई देती हो, २% अल्पसंख्यकों को देखना ही भूल जाते हो।
यहाँ तक कि एक वर्ग द्वारा उसे "हिन्दू-सिख दंगे" कह कर प्रचारित करने
का भी प्रयास किया जाता रहा है जबकि हिन्दू तो सिखों को अपनी जान पर
खेल कर बचा रहे थे। सोचने योग्य बात है कि इतने बड़े दंगे करवाए
गए और पुलिस की गोली से एक भी दंगाई नहीं मारा। पुलिस ने गोलियां
चलायी भी न्यूनतम। जबकि इसके विपरीत गुजरात में हुए दंगों में तो
पुलिस की गोलियों से ही लगभग १०० दंगाई मारे गए थे जबकि दूसरे ही दिन
से भारतीय सेना के जवान भी गुजरात की रक्षा के लिए तैनात थे।
गुजरात पुलिस ने लगभग २४००० मुस्लिमों पहले ३ दिनों
में ही बचाया था।
...

Share Your View via Facebook
top trend
-
स्कूल, कॉलेज की कैंटीन में जंक फूड पर लगे रोक: हाई कोर्ट
-
होली पर निर्भीक ब्रज का रंग : बरसाने की लठामार होली
गीतों में भगवान से अफसर तक सभी को सुनाते हैं खरी-खरी : ब्रज की विश्व प्रसिद्ध लठामार होली शुक्रवार को राधारानी के गांव ब..
-
अन्ना ने कहा ६५ वर्ष बाद किसान आत्महत्या करते हैं, सरकार चिंतित है तो एफडीआइ से पहले उनका कुछ करे
जनलोकपाल बिल और भ्रष्टाचार विरोध की नई जंग छेड़ने का आह्वान कर चुके अन्ना हजारे ने सरकार के खिलाफ बुधवार को नया मोर्चा खोल..
-
हज के बाद अब येरुशलम पर सब्सिडी, अल्पसंख्यक वोट के लिए करदाताओं का धन लुटा रही सरकार
देश के बहुसंख्यक समाज को "सांप्रदायिक हिंसा निवारण विधेयक" के विरोध में व्यस्त कर धर्मनिरपेक्षता के नित नूतन कीर्तिमान बना..
-
गरीबी के सवाल में उलझी सरकार, नए मापदंडों के बहाने 2012 में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों तक टालना चाहती है
गरीबी रेखा के दायरे में आने वाले व्यक्ति के खर्च के सवाल को सुलझाने की बजाय उलझाने की कवायद फिलहाल जारी है। शीर्ष अदालत मे..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)