अग्नि-5 का परीक्षण सफल, विशिष्ट देशों के क्लब में शामिल

Published: Thursday, Apr 19,2012, 12:34 IST
Source:
0
Share
Agni-V, agni 5 agni v, ICBM, intercontinental ballistic missile club, US, DRDO, Russia, China, France, UK, IBTL news

भारत ने अपनी सबसे शक्तिशाली अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया। आधी दुनिया को अपने हमले के दायरे में लाने की क्षमता रखने वाली इस मिसाइल के सफल परीक्षण के साथ ही भारत उन विशिष्ट देशों के क्लब में शामिल हो गया है जिनके पास अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है। अभी तक इस तरह की मिसाइल सिर्फ अमेरिका, रूस, चीन और फ्रांस के पास ही है।

ओडिशा के समुद्र तट से सटे व्हीलर द्वीप से 5000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम अग्नि-5 का सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर परीक्षण किया गया जो अपने निर्धारित लक्ष्य को भेदने में पूरी तरह सफल रहा। यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और सेना के विशेषज्ञों की देखरेख में किया गया। यह अन्य मिसाइल की तरह सपूर्ण स्वदेशी है ... सम्पूर्ण स्वदेशी तकनीकी पर भारतीय वैज्ञानिको द्वारा विकसित की गई है।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge