अरविंद केजरीवाल ने संघ पर जमकर हमला किया है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि अन्ना के आंदोलन का श्रेय संघ न ले। उ..
' अब कोयला 'घोटाला ' - १०६७०००००००००० रु. - और क्या क्या हो सकता है - सोचिये ज़रा

"भारत निर्माण" में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला प्राकृतिक
संसाधन, कोयला भी जब घोटाले का शिकार बन जाए तो देश में "और क्या क्या
हो सकता है - सोचिये ज़रा" | यदि आप हिन्दू नववर्ष के उत्सव की
तैयारियाँ कर रहे थे तो शायद नव-वर्ष का रंग थोडा उतर जाए - कारण
यूपीए सरकार के एक और 'नीतिगत निर्णय' के कारण सीऐजी के अनुसार देश
को १०६७०००००००००० रुपये का नुक्सान हुआ है यानी हर भारतीय के
हिस्से में आया लगभग ९००० का घाटा | यदि आपके परिवार में ६ सदस्य हैं,
तो घाटे में आपके परिवार का हिस्सा हुआ लगभग ५४००० रुपये |
# UPA ScamNext - 10670000000000 Rs -
Sochiye jara!
कहावत है कि कोयले की दलाली में मुंह काला होता है, और यहाँ पहले ही
घोटालों की कालिख पोते बैठी केंद्र की कांग्रेस-नेतृत्व वाली यूपीए
सरकार अब एक और बार मुख मलिन करवा चुकी है | सीएजी की रिपोर्ट जिसका
सम्बंधित समाचार अंग्रेजी दैनिक टाईम्स ऑफ़ इंडिया ने छापा है, और
कहती है कि कोयले जैसे प्राकृतिक संसाधन को नीलाम न करवा कर और उसे
ऐसे ही निजी एवं सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनियों को सस्ते दामों पर दे
देने से देश को इतना बड़ा नुक्सान हुआ है | ये हानि २००४ से २००९ के
बीच बेचे गए कोयले के ब्लॉकों से हुयी है | लाभ उठाने वालों में लगभग
१०० निजी उपक्रम हैं | १०.६७ लाख करोड़ की ये राशि २ जी घोटाले की
राशि की ६ गुनी है और यह अनुमान सस्ते कोयले पर लगाया गया है न कि
माध्यम दर्जे के कोयले पर, यानी माध्यम कीमतों पर अनुमान लगायें तो ये
राशि और अधिक होगी | यह राशि भारत के जीडीपी के १२ प्रतिशत से भी अधिक
है |
पत्र में प्रकशित समाचार के अनुसार सीएजी ने अपनी ११० पृष्ठों की
रिपोर्ट में कोयला मंत्रालय के विचारों को भी रखा है और उनका उत्तर
दिया है | रिपोर्ट को बजट पारित होने के बाद सदन में रखने की संभावना
है और इस हंगामा होना अपेक्षित हैं | इस घोटाले में ३३ अरब टन कोयला
शामिल है जो वर्तमान उत्पादन क्षमता के अनुसार ५० साल तक देश के लिए
बिजली पैदा करने के लिए काफी होता |
रिपोर्ट के अनुसार निजी क्षेत्र के उपक्रमों को लगभग ४.७९ लाख करोड़
का लाभ हुआ है और ५.८८ लाख सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों को गया है,
परन्तु यह भी सच है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भी कोयला खनन का
काम अक्सर निजी क्षेत्र को ही देते हैं | लाभान्वितों में टाटा
ग्रुप, जिंदल स्टील एंड पावर, इलेक्ट्रो स्टील, अनिल अग्रवाल ग्रुप,
भूषण पावर एंड स्टील, जायसवाल नेको, अभिजीत ग्रुप, आदित्य बिड़ला
ग्रुप, एस्सार ग्रुप, अदानी ग्रुप, आर्सेलर मित्तल, लैंसो ग्रुप आदि
शामिल हैं | जिंदल ग्रुप के नवीन जिंदल ने कहा के सीएजी की
रिपोर्ट जो भी हो उन्हें गर्व है कि वो भारत को धनवान बना रहे हैं
|
कोयला मंत्रालय का कहना था कि ऊर्जा क्षेत्र में कोयले को वास्तविक
मूल्यों पर बेचा जाता है | इसके उत्तर में सीएजी ने कहा है कि कोयला
प्राकृतिक संसाधन है और उसके विक्रय नीलामी कर के प्रतिस्पर्धी
मूल्यों पर होना चाहिए | सीएजी ने सर्वोच्च न्यायालय के २ जी घोटाले
के सन्दर्भ में दिए गए निर्णय का भी नाम लिया है जो कहता है कि
सरकार को राष्ट्रीय सम्पदा का संरक्षक एवं न्यासधारी बन कर निर्णय
करने चाहिए |
इस विषय पर राजनैतिक प्रतिक्रियाएँ प्रतीक्षित हैं |
आईबीटीएल मत - एक बार फिर नीतिगत निर्णयों के नाम पर
राष्ट्रीय सम्पदा निजी उद्योग समूहों को बेच दी गयी | १० लाख करोड़ से
अधिक का अनुमान डरावना है | कोयला मंत्रालय प्रधान मंत्री के ही पास
रहा है | मंत्रालय में राज्य मंत्री भी कांग्रेस के ही रहे हैं |
सहयोगियों के सर ठीकरा फोड़ने का बचाव भी इस बार कांग्रेस के पास नहीं
है | यदि यह यूपीए सरकार के ताबूत की आखिरी कील बन जाए तो आश्चर्य
नहीं होगा |
Share Your View via Facebook
top trend
-
अन्ना के आंदोलन का श्रेय न लूटे आरएसएसः केजरीवाल
-
वरुण के क्षेत्र पहुँचे राहुल, प्रत्याशी ने कहा नहीं लडूंगा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव
उत्तर प्रदेश की चुनावी धूल फाँक रहे राहुल गाँधी को पीलीभीत में विचित्र परिस्थिति से दो-चार होना पड़ा। कांग्रेस ने पीलीभीत ..
-
कर्नाटक विधानसभा अश्लीलता कांड में अब पत्रकारों को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है
कर्नाटक विधानसभा के अश्लीलता कांड ने अब एक नया मोड़ लिया है| इसके पहले कि उन तीनों मंत्रियों से पूछताछ होती, जो कि अश्ली..
-
देसी रियासतों को भारत में मिलाने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम आन्दोलन में अपनी युवावस्था में मातृभूमि की सेवा में अपने को अर्पित क..
-
लोकसभा में सोते लालू को स्पीकर ने जगाया
अन्ना हजारे की आलोचना करते न थकने वाले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद शुक्रवार को लोकसभा में सोते पाए गए। खुद लोकसभा अध्यक्ष म..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)