२२ वर्षों पश्चात कश्मीर के गाँव ककरण, जिला कुलगाम में ऑल पार्टीज माइग्रेंटस कोऑर्डिनेशन कमिटी द्वारा माँ कात्यायनी के प्..
केन्द्रीय बजट का सात प्रतिशत सीधे ग्राम पंचायतों को मिले - के. एन. गोविंदाचार्य

सन १९९३ में ७३ वें संविधान संशोधन से देश में ‘पंचायती राज’ की
स्थापना हुई। इससे ग्राम पंचायतों का ढांचा खड़ा हुआ और उन्हें विकास
कार्यों के अधिकार भी मिले। पर्याप्त आर्थिक संसाधनों की व्यवस्था न
करने से ‘पंचायती राज’ का सपना अधूरा ही रह गया। ‘पंचायती राज’ को
स्थापित हुए २० वर्ष होने आ गए पर अभी भी केन्द्र सरकार ग्राम
पंचायतों को धन मुहैया कराने पर विचार ही कर रही है। केन्द्र सरकार के
अलग-अलग मंत्रालयों में विचारों के आदान-प्रदान की खानापूर्ति हो रही
है। इस सरकारी जंजाल से मुक्ति पाने के लिए राष्ट्रीय स्वाभिमान
आंदोलन के संस्थापक-संरक्षक तथा सुप्रसिद्ध विचारक श्री
के.एन.गोविंदाचार्य जी ने सरकार के सामने सीधी मांग रखी है। चूंकि आज
भी गांवों में लगभग ७०% आबादी रहती है अतः केन्द्रीय बजट से कम से कम
७% राशि सीधे ग्राम पंचायतों को दी जाए।
सन २०११-१२ में केन्द्रीय बजट १२ लाख करोड़ रुपये से अधिक का था और
देश में २.५ लाख ग्राम पंचायतें हैं। इस हिसाब से प्रत्येक ग्राम
पंचायत को औसत ३० लाख रुपये मिलेंगे जो बजट राशि के साथ प्रतिवर्ष
बढ़ते जाएंगे। ग्राम-विकास के क्षेत्रों में सफलतापूर्वक काम किए
समाजसेवकों के हिसाब से अगर प्रतिवर्ष इतना धन ग्राम-पंचायतों को
मिलने लगे तो वह गावों का कायाकल्प करने के लिए पर्याप्त होगा। धन के
इस हस्तांतरण को सरलतम बनाने तथा उसके उपयोग को अधिकतम प्रभावी और
लाभदायी बनाने के लिए निम्न रूप से लागू करने की भी हम मांग करते
हैं।
१. केन्द्र सरकार सीधे ग्राम पंचायतों के बैंक खातों में धन भेजे।
२. ग्राम सभा ग्राम विकास कार्यों को मंजूर करे।
३. ग्राम सभा द्वारा स्वीकृत योजनाओं को ग्राम पंचायत लागू करे।
४. राज्य सरकार केवल ग्राम पंचायतों के बही खातों का आडिट करे।
५. बजट के बाद प्रति वर्ष मार्च में हस्तांतरित राशि का प्रचार-प्रसार
उसी तरह हो जैसे सरकार आजकल पोलियो निर्मूलन अभियान चलाती है।
हमारी इस मांग को केन्द्र सरकार से मनवाने के लिए मा. गोविंदाचार्य जी
के नेतृत्व में दिल्ली में दिनांक १२, १३ और १४ मार्च २०१२ को ३
दिवसीय धरना-आंदोलन आयोजित होने जा रहा हैं। आप सभी से अपील है कि
गावों और गरीबों के हित में हमारी मांग को जन-जन तक पहुँचाने मे
योगदान करें तथा केन्द्र सरकार पर प्रबल जनदबाव के लिए दिल्ली में
आयोजित धरना-आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। फेसबुक
इवेंट, धरना-आन्दोलन स्थल का मार्ग एवं पता तथा अन्य जानकारियों के
लिए [ क्लिक करें ]
राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन
संस्थापक-संरक्षक - के. एन. गोविंदाचार्य [
facebook.com/K.N.Govindacharya ]
संयोजक - राकेश दुबे, कार्यकारी संयोजक - सुरेन्द्र सिंह बिष्ट
मो - ०९४२५०२२७०३ (0942502270) मो -
०९३२३१९६७४३ (09323196743)
Share Your View via Facebook
top trend
-
कश्मीर में 22 वर्षों बाद खुला प्राचीन माता कात्यायनी मंदिर...
-
मेट्रो में अनाउंस हुईं सहेलियों की बातें, गुड़गांव-राजीव चौक मेट्रो
अमित मिश्रा।। नई दिल्ली || ' अगला स्टेशन ..... है, दरवाजों से हटकर खड़े हों' जैसी आवाजें मेट्रो के पैसेंजरों के लिए आ..
-
ईसाई धर्म प्रचारक के कब्जे से छुड़ाई गईं नेपाली लड़कियाँ भारतीय मीडिया मौन - सुरेश चिपलूनकर
कोयम्बटूर (तमिलनाडु) स्थित माइकल जॉब सेंटर एक ईसाई मिशनरी और अनाथालय है। यह केन्द्र एक स्कूल भी चलाता है, हाल ही में इस के..
-
राहुल का प्रधानमंत्री बनना देशहित में नहीं, देश बर्बादी की ओर बढ़ेगा
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने बलिया में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह पर..
-
अज़हरुद्दीन का दोष अधिक बड़ा माना जाना चाहिए - सुरेश चिपलूनकर
हैदराबाद के बाहरी इलाके में मोहम्मद अज़हरुद्दीन के पुत्र की बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से उनका पुत्र गम्भीर अवस्था में अस..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)