अन्ना हजारे के गाँव के सरपंच शरद पवार की पार्टी के टिकेट पर चुनाव लड़ेंगें

Published: Tuesday, Jan 10,2012, 11:17 IST
Source:
0
Share
अन्ना हजारे, सरपंच, Sarpanch Ralegan Siddhi, Sharad Pawar's NCP, Anna with Congress, IBTL

अन्ना हजारे के गाँव रालेगांव के सरपंच जयसिंह मपारी शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस के टिकेट पर जिला परिषद का चुनाव लड़ेंगे | सरपंच के अनुसार इस के लिए उन्होंने अन्ना का ‘आशीर्वाद’ भी ले लिया है | जयसिंह पहले से ही राष्ट्रवादी कांग्रेस से जुड़े रहे हैं यद्यपि अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन छेड़ने के कारण और शरद पवार की भ्रष्ट छवि और अन्ना का उनके प्रति रूख जगजाहिर होने के कारण कुछ समय तक सरपंच पार्टी गतिविधियों से दूर थे | पर अब चुनाव के समय उन्होंने अन्ना का आशीर्वाद प्राप्त कर लेने की बात कही है | ये सरपंच जयसिंह वही हैं जो गत वर्ष राहुल गांधी को रालेगन सिद्धि आने का आमंत्रण देने दिल्ली गए थे परन्तु राहुल ने उनसे भेंट नहीं की थी |

याद हो कि जब शरद पवार को थप्पड़ पड़ा था तब अन्ना ने पलट कर पूछा था “बस एक थप्पड़!” अन्ना ने उस का अपने ब्लॉग में बचाव करते हुए यह भी लिखा था कि महंगाई से त्रस्त लोगों का धैर्य जब चुक जाता है तभी वे इसे कदम उठाते हैं | शरद पवार ने इसके लिए अन्ना हजारे को गांधीवाद और अहिंसा की दुहाई भी दी थी जिसके उत्तर में अन्ना ने कहा था कि यद्यपि उन्होंने हिंसा की है परन्तु वे इस हिंसा को गलत नहीं मानते | राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अन्ना हजारे के विरोध में प्रदर्शन भी किए थे |

अन्ना हजारे ने इस सम्बन्ध में कहा है कि वे किसी राजनैतिक दल के विरुद्ध नहीं हैं और वे अपेक्षा रखते हैं कि सभी दल स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों को ही टिकेट दें जो सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए काम कर सकें |

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge