यु.पी.ए - II अब भ्रस्टाचार के आरोपों में घिरती दिखाई दे रही है, अब सरकार के लिए साख बचाए रखना भी मुश्किल हो रहा है, दूसरी ..
उर्दू अख़बारों ने छापा, केजरीवाल का टोपी पहन जाना व्यर्थ

भारत में छपने वाले कई उर्दू समाचार पत्रों ने अन्ना हज़ारे के
अनशन वापस लेने को उनकी घटती लोकप्रियता से जोड़ा है.
इन अख़बारों का कहना है कि अन्ना को अनशन इसलिए वापस लेना पड़ा
क्योंकि दिल्ली और मुंबई के मैदानों में कम भीड़ जुट रही थी.
दैनिक ‘राष्ट्रीय सहारा’ की सुर्खी है, ‘अन्ना की मुहिम टाँय-टाँय
फिस्स’, जबकि ‘हमारा समाज’ के संपादकीय का शीर्षक है, ‘अन्ना टीम की
कलई खुल गई’.
‘हमारा समाज’ लिखता है कि भारत की भोली-भाली जनता के दिल-दिमाग़ में
शायद ये बात नहीं रही होगी कि भ्रष्टाचार की आड़ में अन्ना इस देश को
जिस उथल-पुथल की ओर ले जा रहे हैं, वो देश के लिए किसी त्रासदी से कम
नहीं है.
अख़बार लिखता है कि सेक्युलर मीडिया ने शुरू से ही टीम अन्ना के बारे
में जो शंकाएँ व्यक्त की थीं, अब उसे बल मिल रहा है.
अख़बार कहता है कि वास्तव में सांप्रदायिक तत्व जिस तरह का लोकपाल बिल
केंद्र से पास करवाना चाह रहे थे, उससे सभी पद संघी ताक़तों के हाथों
में चले जाते, मगर केंद्र सरकार ने गंभीरता से उनके नापाक़ इरादों को
भांपते हुए ऐसी चाल चल दी है जिसके बाद टीम अन्ना और सांप्रदायिक
पार्टियों के लिए ना कोई दलील बची है, ना ज़बान.
‘राष्ट्रीय सहारा’ ने लिखा है कि भीड़ जमा नहीं होने और ख़राब
स्वास्थ्य के कारण अन्ना हज़ारे ने अपना अनशन दूसरे ही दिन तोड़
दिया.
इसके साथ ही जेल-भरो आंदोलन समेत सभी कार्यक्रम भी वापस ले लिए
गए.
अख़बार ने लिखा कि दिल्ली के जंतर-मंतर और रामलीला मैदान में हुए अनशन
के दौरान अन्ना के लोकपाल आंदोलन को जितना जन-समर्थन प्राप्त हुआ था,
वो इस बार नहीं तो मुंबई में दिखाई दिया और ना तो दिल्ली में.
‘दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ की सुर्खी है – ‘अन्ना का ड्रामा
ख़त्म’.
अख़बार ने अन्ना को कथित सुधारवादी बताते हुए लिखा है कि भ्रष्टाचार
के ख़िलाफ़ परचम उठाने वाले अन्ना हज़ारे ने मज़बूत लोकपाल की मांग के
उद्देश्य से अपनी तीन-दिवसीय भूख-हड़ताल दूसरे दिन ही तोड़ दी.
‘हमारा समाज’ का कहना है कि ख़ाली रामलीला मैदान अन्ना की कम होती
लोकप्रियता का सबूत है. साथ ही अख़बार ने अन्ना की एक तस्वीर प्रकाशित
है और तस्वीर की बाँयीं ओर लिखा है, चलो अब भाग चलें.
‘दैनिक सहाफ़त’ की सुर्खी है, ‘मुंबई में भी अन्ना फ़िल्म फ़्लॉप,
स्पांसरों को धचका’.
‘राष्ट्रीय सहारा’ ने अपने संपादकीय में लिखा है कि केवल राजनीतिक
पार्टियाँ ही नहीं, बल्कि टीम अन्ना का रवैया भी राजनीतिक है.
अख़बार ने लिखा है कि अन्ना हज़ारे के लिए सरकार या संसद पर दबाव
डालने से बेहतर था कि वो लोकसभा चुनाव तक इंतज़ार करते और जनता के बीच
जनलोकपाल का मसौदा ले जाकर उनसे अपील करते कि वो इस मसौदे को सौ
प्रतिशत पार्टी को ही वोट दें. लेकिन इसके विपरीत वो संसद पर दबाव
डालकर लोगों के फ़ैसले का अपमान कर रहे हैं.
साभार बी.बी.सी. हिंदी | चित्र स्त्रोत : फ्रीप्रेसजरनल.कॉम
Share Your View via Facebook
top trend
-
२जी घोटाले में धारा-४०९ के तहत (१४ वर्ष) उम्रकेद की सम्भावना, आरोप तय
-
अब पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रोनिक सिस्टम, विद्यार्थियों ने बनाई मोटरबाइक
बूंदी शहर के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने एक ऎसी मोटरबाइक का निर्माण किया है, जिसमें पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रोनिक सिस्टम..
-
निजामशाही बन गया है कांग्रेस राज, मंदिर जबरन जल्दी बंद करने के तुगलकी फरमान
हैदराबाद के हिन्दुओं के लिए कांग्रेस के राज में निजामशाही लौट आई लगती है | पुराने शहर में हिन्दू दमन नित नए रूप ले रहा ह..
-
दुनिया का सबसे महंगा पेट्रोल भारत में ! 98 देशों से ज्यादा महंगा है भारत में पेट्रोल
पेट्रोल कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से जो परेशान हैं मगर यह समझ रहे हैं कि दुनिया भर में दाम बढ़ने के चलते ही भारत में भी द..
-
हर फ़िक्र को धुंए में उडाता चला गया : देव साहब को श्रधांजलि
बॉलीवुड आज-कल कठिन दौर से गुज़र रहा है। पिछले कुछ महीनों में देश और बॉलिवुड ने ऐसे कई कलाकारों को खो दिया है जो अनमोल थे। न..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)