गौ वंश की रक्षा हेतु गए पुलिसकर्मियों पर हमला, गुजरात में जीप फूंकी

Published: Wednesday, Nov 02,2011, 11:41 IST
Source:
0
Share
अहमदाबाद, जुहापुरा, गुजरात पुलिस, पीसीआर, नरेन्द्र मोदी, संदीप सिंह, हिमांशु शुक्ल, IBTL

अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके में गौ वंश की रक्षा हेतु गए पुलिस वाहन को कुछ असामाजिक उन्मादी तत्वों के आग लगा दी तथा पुलिस कर्मियों को पत्थर मार कर घायल कर दिया | अहमदाबाद पुलिस को फ़ोन पर सूचना मिली थी कि जुहापुरा क्षेत्र में गायों को काटने के लिए कसाईघर में ले जाया जा रहा था |

गुजरात पुलिस ने सूचना को सही पाया था त्वरित कार्यवाही करते हुए १२ गायों को मुक्त करा लिया | परन्तु वहाँ से लौटते समय पुलिस दल की एक गाडी पीछे छूट गयी और उसे घेर कर उस में आग लगा दी गयी | उस पुलिस जीप को बचाने गए पीसीआर वैन पर भी पथराव किया गया | पुलिस ने दंगे फैलाने का मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों के विरुद्द कड़ी कार्यवाही की बात की है |

ज्ञातव्य है कि गो-वध पर नरेन्द्र मोदी के गुजरात में कड़ा प्रतिबन्ध है एवं अपराध का दंड ७ वर्ष तक का कारावास है | पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस उपयुक्त संदीप सिंह, पुलिस उपयुक्त (अपराध शाखा) हिमांशु शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मयूर छावड़ा आदि घटना स्थल पर पहुंचे | अग्नि-शमन वाहन को भी बुलाया गया परन्तु उसके पहुँचने तक जीप बुरी तरह से जल चुकी थी | क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है एवं पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान प्रारंभ कर दिया है |

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge