वरूण ने कालेधन को लेकर तीनों सांसदों के नाम पूछे, आर.टी.आई. का सहारा ले सकते हैं

Published: Tuesday, Nov 01,2011, 17:31 IST
Source:
0
Share
भारतीय जनता पार्टी, युवा नेता, सांसद वरूण गांधी, विदेशी बैंकों में काला धन, आयकर विभाग, आर.टी.आई., IBTL

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं सांसद वरूण गांधी ने सरकार से उन तीन सांसदों के नामों का खुलासा करने की मांग की है जिन्हें विदेशी बैंकों में काला धन रखने पर आयकर विभाग ने कथित नोटिस जारी किए हैं।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने तीन सांसदों को नोटिस जारी किए है जिनके नाम कांग्रेस सरकार द्वारा भारत को उपलब्ध ७०० जिनेवा खाता धारकों में शामिल बताए जाते है। गांधी ने एक बयान के सरकार से विदेशी बैंक खातों में काला धन का राष्ट्रीयकरण करने की नीति घोषित करने तथा ऐसे अवैध पैसे के जमाकर्ताओं के विद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि तीनों सांसदों के नामों का अगर खुलासा नहीं किया गया तो वह इस संबंध में सूचना का अधिकार आवेदन देकर उपरोक्त जानकारी मांगेगे। उन्होंने कहा कि काला धन विदेशी बैंकों में जमा कराने वालों को दंडित करने का उदाहरण स्थापित किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने काला धन विदेशी बैंकों में रखने वालों के विरूद्ध दबाव के बनते पिछले दो महीनों में ५० से अधिक छापे मारे हैं।

— साभार अमर उजाला

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge