संजीव भट्ट के विरुद्ध एक और अभियोग, झूठी सूचना का मामला

Published: Saturday, Oct 22,2011, 11:49 IST
Source:
0
Share
संजीव भट्ट, गुजरात, अहमदाबाद, नानावटी कमीशन, नरेन्द्र मोदी , IBTL

Oct 22 2011 | गुजरात पुलिस ने निलंबित पुलिस अधिकारी संजीव भट्ट के ऊपर झूठी सूचना देकर पुलिस के सम्मन का अनादर कर उपस्थित न होने के लिए अहमदाबाद के सत्र न्यायालय में अभियोग दर्ज कराया है | भट्ट ने अहमदाबाद पुलिस को बताया था कि वह ३० सितम्बर को इसलिए उपस्थित नहीं हो सकता क्योंकि उसे नानावटी कमीशन के समक्ष उपस्थित होना है परन्तु नानावटी कमीशन ने भट्ट को बुलाया ही नहीं था |

अहमदाबाद पुलिस के सहायक आयुक्त एन सी पटेल, जो भट्ट के विरुद्ध की गयी के डी पन्त की झूठा शपथपत्र देने के लिए विवश करने वाली शिकायत की जांच कर रहे हैं , उन्होंने ही यह अभियोग दर्ज करवाया है |  सत्र न्यायालय के न्यायाधीश बी डी दोषी ने इस सम्बन्ध में जांच के आदेश दे दिए हैं |

उल्लेखनीय है कि भट्ट के विरुद्ध पुलिस अत्याचार से संबंधित एक अभियोग जामनगर न्यायालय में चल रहा है एवं अभिरक्षित अभियुक्तों पर अत्याचार से सम्बंधित एक अभियोग पोरबंदर न्यायालय में जारी है |

पन्त ने भट्ट पर आरोप लगाया था कि भट्ट ने उन्हें इस सम्बन्ध में झूठा शपथपत्र हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य किया जिसमें ये लिखा था भट्ट मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुलाई गयी २७ फरवरी २००२ की बैठक में उपस्थित था |

ज्ञातव्य है कि उस बैठक में उपस्थित रहे वरिष्ट अधिकारियों ने पहले ही कहा है कि भट्ट इतने वरिष्ठ नहीं थे कि उस बैठक में बुलाये जाते | भट्ट काफी समय से बिना सूचना दिए अवकाश पर थे और उन्होंने अप्रेल में मुख्यमंत्री पर गुजरात दंगों के सम्बन्ध में आरोप लगाये थे |

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge