आखिर क्यूँ राहुल गांधी की रैली में एक व्यक्ति रिवोल्वर लेकर प्रवेश करता है

Published: Thursday, Oct 20,2011, 14:34 IST
Source:
0
Share
राहुल गांधी, रिवोल्वर, टी.वी, पुलिस, रैली, संसदीय क्षेत्र, अमेठी, भारत स्वाभिमान यात्रा, Rahul Gandhi, amethi, Bharat Swabhiman Yatra,IBTL

उत्तर प्रदेश में टीम अन्ना को टक्कर देने के लिए शुरू हुई कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की अमेठी यात्रा में ' बनारसी सोनी ' नामक युवक को रिवोल्वर के साथ पकड़ा गया, टी.वी. पर मिली सूचना के अनुसार पुलिस के हवाले कर दिया गया है |

जैसे ही राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे वहां लोगों ने गाड़ी रोककर कहा कि आपकी पार्टी अच्छे लोगों को टिकट दे। केवल ऐसे लोगों को टिकट दे जिनकी छवि साफ हो।

गौरतलब है कि यह अन्ना इफेक्ट ही है जिसने राहुल के अपने क्षेत्र अमेठी में लोगो को यह बात कहने पर मजबूर कर दिया की प्रत्याशियों की छवि ईमानदार होनी चाहिए, रही सही कसर बाबा रामदेव की विशाल भारत स्वाभिमान यात्रा में हजारों लाखों उत्तर प्रदेश वासियों की भूमिका को नाकारा नहीं जा सकता |

गौरतलब है कि पिथौरागढ़ भारत स्वाभिमान यात्रा पर निकले बाबा रामदेव को पिथौरागढ़ जिले में कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़ा। बेरीनाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा को काले झंडे दिखाए। पिथौरागढ़ पहुंचे बाबा रामदेव ने अपने वाहन से बाहर निकलकर विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि काले झंडे दिखाकर कुछ नहीं होना है। जनता भ्रष्टाचार से तंग है और उनकी मुहिम देश से भ्रष्टाचार खत्म करने की है।

भारत स्वाभिमान यात्रा २.०

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge