टीम अन्ना के दो मुख्य सदस्यों ने जाहिर की कोर कमेटी से अलग होने की इच्छा

Published: Tuesday, Oct 18,2011, 15:30 IST
Source:
0
Share
जन लोकपाल बिल, टीम अन्ना, आइएसी, अरविंद केजरीवाल, कोर कमेटी, पी.वी. राजगोपाल, राजेन्द्र सिंह, स्वामी अग्निवेश, team anna, Janlokpal Bill, swamy agnivesh, Rajendra Singh, PV Rajgopal, Kiran Bedi, IBTL

अन्ना हजारे की कोर कमेटी से पी.वी. राजगोपाल एवं राजेन्द्र सिंह से पृथक होने की इच्छा जाहिर की है, गौरतलब है की अन्ना की टीम में स्वयं अन्ना के अलावा अरविन्द केजरीवाल, प्रशांत भूषण, शशि भूषण, संतोष हेगड़े, पी.वी. राजगोपाल, राजेन्द्र सिंह, अखिल गोगोई, किरण बेदी एवं स्वामी अग्निवेश थे | मुंबई के डी.एन.ए के हवाले से से यह सूचना मिली है |

यह टीम अन्ना के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, पिछले सप्ताह प्रशांत भूषण कश्मीर के लिए दिए गए ब्यान का विरोध करते हुए तीन युवकों ने सर्वोच्च न्यायालय परिसर में घुस कर प्रशांत भूषण के ब्यान के खिलाफ आपत्ति जताते हुए हाथा-पाई की थी ... वहीँ दूसरी और विभिन समूहों ने विरोध किया जिनमें शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे, ऐ.आई.ऐ.टी.ऍफ़ प्रमुख मनिंदर जीत सिंह बिट्टा, पनुन कश्मीर के अध्यक्ष अश्वनी कुमार प्रमुख थे |

पी.वी. राजगोपाल एवं राजेन्द्र सिंह के अनुसार अरविन्द केजरीवाल को " फैसलों पर तानाशाह " जैसे रुख का आरोप लगाया और कहा की संगठन को दिशा दी जानी चाहिए थी वह उसमें नाकाम रहे | हिसार उप चुनाव एवं प्रशांत भूषण के कश्मीर पर निजी ब्यान से स्वयं को अलग करते हुए उन्होंने कहा की वह असहमत हैं | अपनी राय न रख पाने के कारण टीम से अलग होना बेहतर समझते हैं ...

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge