आरएसएस को बताया था बम की फैक्‍ट्री, दिग्विजय के खिलाफ गोधरा कोर्ट में केस

Published: Tuesday, Oct 04,2011, 10:56 IST
Source:
0
Share
पंचमहाल-दाहोद, खेडा, आरएसएस, दिग्विजय सिंह, परिमलभाई पाठक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ बयानबाजी के लिए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ स्थानीय कोर्ट में मानहानि का मुकदमा किया गया है। पंचमहाल-दाहोद, खेडा व आणंद जिले के संघ चालक व अधिवक्ता परिमलभाई पाठक ने यह मुकदमा किया है।

याचिका में दिग्गी राजा के बयान को प्रकाशित करने वाले अंग्रेजी समाचार पत्र व इसके पत्रकार को भी पक्षकार बनाया है। पाठक व अन्य की याचिका पर गोधरा कोर्ट ने 15 नवंबर को सुनवाई तय की है।

क्या है मामला:याचिकाकर्ता ने अदालत को बताया है कि हाल में ही में उज्जैन में सिंह ने कहा था कि आरएसएस बम बनाने वाली फैक्टरी है। आतंक व आतंकवाद फैलाता है। मैं संघ कार्यकर्ता होने के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय हूं। इस तरह से मेरी समाज में अच्छी छवि और प्रतिष्ठा है।

अधिवक्ता के रूप में विभिन्न समाज-धर्मो में मेरे क्लाइंट भी है किंतु दिग्विजय सिंह की बयानबाजी से लोगों को हम पर संदेह कर सकते हैं। इसलिए कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का दावा कर तद्नुसार कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge