आधार के आंकड़ों का हुआ दुरुपयोग, इस संबंध में मिली पहली शिकायत

Published: Monday, Oct 03,2011, 01:39 IST
Source:
0
Share
विशिष्ट 'आधार' संख्या, यूआइडीएआइ,

नई दिल्ली। यह आशंका लगातार सामने आती रही है कि विशिष्ट 'आधार' संख्या के लिए लोगों द्वारा दी जा रही निजी जानकारी का दुरुपयोग हो सकता है। अब विशेष पहचान प्राधिकरण [यूआइडीएआइ] को इस संबंध में पहली शिकायत मिली है। प्राधिकरण ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस शिकायत और शिकायकर्ता के बारे में ब्योरा नहीं दिया गया।
एक आरटीआइ के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में कहा गया है, 'प्राधिकरण रजिस्ट्रार के साथ मिलकर एकत्रित और संग्रहित सूचना की गोपनीयता सुनिश्चित करेगा। आंकड़े इलेक्ट्रानिक फार्मेट में होंगे।'

प्राधिकरण ने इस वर्ष मिली शिकायत के संबंध में कहा, 'यूआइडीएआइ का संपर्क केंद्र सभी संबंधित पक्षों की शिकायतों का निपटारा करता है। उन्हें व्यक्तिगत आंकड़ा एकत्रित करते समय निजता के उल्लंघन के संबंध में कोई विशिष्ट शिकायत नहीं मिली है। हालांकि व्यक्ति के पते के प्रमाण के दुरुपयोग की शिकायत जरूर मिली है।'

प्राधिकरण ने कहा, 'संपर्क केंद्र ने शिकायत दर्ज की है और उसे संबंधित विभाग के पास भेजा है।' शिकायत में यूआइडीएआइ द्वारा एकत्रित आंकड़ों के दुरुपयोग को लेकर आशंका जताई गई है। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण को देश के सभी नागरिकों को 12 अंकों वाली विशेष पहचान संख्या जारी करने की जिम्मेदारी दी गई।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge