दिग्विजय सिंह ने किया दावा- मेरे पास है अन्‍ना को आरएसएस के समर्थन की चिट्ठी

Published: Sunday, Sep 11,2011, 09:25 IST
Source:
0
Share
कांग्रेस महासचिव, दिग्विजय सिंह, अन्‍ना हजारे, राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ, आरएसएस

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अन्‍ना हजारे को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुखौटा बताने के कुछ ही दिन बाद उनकी जबरदस्‍त तारीफ और दिल्‍ली पुलिस व सरकार की आलोचना की है। उन्‍होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि अन्‍ना 'सीधे-सरल, अच्‍छे और सार्थक' इंसान हैं। साथ ही, यह भी कहा कि अन्‍ना की गिरफ्तारी का मसला और बेहतर तरीके से हैंडल करने की जरूरत थी।

अन्‍ना को 16 अगस्‍त को अनशन के लिए जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया था। दिग्विजय सिंह ने कहा, 'इस मसले (अन्‍ना की गिरफ्तारी) से और बेहतर ढंग से निपटने की जरूरत थी। इससे ज्‍यादा मुझे जो कुछ भी कहना है, मैं सीधे अपने नेताओं से कहूंगा।'

उन्‍होंने कहा, 'जब मैं ज्‍यादा बेहतर तरीके से निपटने की बात करता हूं तो मेरा मतलब है कि मसौदा (लोकपाल का) तैयार करने की प्रक्रिया से विपक्ष को अलग क्‍यों रखा गया। हमने एक अप्रत्‍याशित कदम उठाया। हमने यह सिर्फ अन्‍ना का आदर करते हुए ऐसा किया। पर इससे विपक्ष अलग क्‍यों रहा, इस बात ने भाजपा को काफी गुस्‍सा दिला दिया।'

अन्‍ना की तारीफ करते हुए दिग्विजय ने कहा, 'वह सीधे इंसान हैं, जो अनजाने में आरएसएस के जाल में फंस गए। मैं अन्‍ना को तब से जानता हूं, जब मीडिया उन्‍हें नहीं जानता था। मैंने उन्‍हें मध्‍य प्रदेश प्‍लानिंग बोर्ड का सदस्‍य बनाया था। उन्‍होंने बहुत अच्‍छा काम किया था। वह साधारण, बेहतर और सार्थक इंसान हैं। पर उन्‍हें गुमराह किया गया। वह नहीं चाहते हुए भी आरएसएस का चेहरा बन गए। वह गांधीवादी हैं, पर उन्‍हें आरएसएस का समर्थन है। मैं उन्‍हें कभी एजेंट नहीं कहूंगा, लेकिन चेहरा जरूर बन गए हैं।'

दिग्विजय ने दावा किया कि उनके पास अन्‍ना को आरएसएस के समर्थन की चिट्ठी है। उन्‍होंने कहा कि भले ही न चाहते हुए अन्‍ना आरएसएस के जाल में फंस गए हैं, लेकिन आज यह एक सर्वविदित सच है।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge