विकी खुलासा: सुषमा-जेटली पर भरोसा नहीं इसलिए संघ ने बनवाया गडकरी को अध्‍यक्ष

Published: Friday, Sep 02,2011, 11:01 IST
Source:
0
Share
विकी खुलासा, बीजेपी, आरएसएस, हिंदू राष्‍ट्रवाद,गडकरी

विकीलीक्‍स के ताजा खुलासे ने बीजेपी के इन दावों की पोल खोल दी है कि वो बिना किसी ‘रिमोट कंट्रोल’ के चलती है और पार्टी में बड़े पदों में नियुक्तियों में आरएसएस की कोई दखलंदाजी नहीं होती है। विकीलीक्‍स के मुताबिक आरएसएस को सुषमा स्‍वराज और अरुण जेटली पर भरोसा नहीं था और इसलिए उसने संघ की पृष्‍ठभूमि वाले नितिन गडकरी को पार्टी का नया अध्‍यक्ष बनाने के लिए जोर दिया था।

भारत में अमेरिकी राजदूत तिमोथी जे रोमर की ओर से अगस्‍त से दिसम्‍बर 2009 के बीच भेजे गए गोपनीय संदेश में यह तथ्‍य सामने आया है। इन संदेशों के मुताबिक अमेरिका का मानना है कि बीजेपी के आंतरिक मामलों में आरएसएस की सीधी दखल होती है। 21 दिसंबर 2009 को लिखे एक संदेश के मुताबिक, ‘2009 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद आरएसएस ने पार्टी पर अपनी पकड़ मजबूत करना शुरू कर दिया। एक ऐसा राजनेता जो सीधे तौर पर भी कभी एक भी चुनाव नहीं जीता, उसे बीजेपी का अध्‍यक्ष चुना जाना आश्‍चर्यजनक है।’

गोपनीय संदेश में कहा गया है, ‘आरएसएस किसी क्षेत्रीय, युवा चेहरे को बीजेपी का अध्‍यक्ष बनवाना चाहता था जो हिंदू राष्‍ट्रवाद पर आधारित संघ की विचारधारा को बीजेपी में पूरी तरह लागू करे। इस लिहाज से गडकरी बिल्‍कुल फिट दिखे।’ हालांकि इस संदेश में सुषमा और जेटली का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया है लेकिन ‘दिल्‍ली स्थित गैर-आरएसएस नेताओं’ का जिक्र है। इससे साफ तौर पर लगता है कि इशारा जेटली और सुषमा की ओर था।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge