मोदी पर रीझा चीन, भेजा न्यौता मोदी ने स्वीकारा

Published: Tuesday, Oct 25,2011, 19:33 IST
Source:
0
Share
गुजरात, नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय सरकार, गौतम बुद्ध मंदिर, चीन, IBTL

बात बात पर भारत को आँख दिखाते रहने वाले चीन ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रभावित होकर उन्हें चीन आने का आमंत्रण दिया है | चीन की केंद्रीय सरकार के उप-मंत्री अई पिंग के नेतृत्व में गुजरात आये शिष्ट-मंडल ने यह आमंत्रण दिया |

अई और मोदी ने एशिया के आर्थिक विकास में गुजरात के योगदान पर चर्चा की थी एवं अई ने गुजरातियों द्वारा चीन सहित विभिन्न देशों में व्यापर के विकास में दिए गए योगदान की सराहना भी की थी | गुजरात में चीन की टेलीकॉम कंपनी हावेई के निवेश की संभावना पर भी चर्चा हुई थी |

मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन सरकार का निवेश संबंधों को अच्छा बनाने के लिए दिया गया आमंत्रण स्वीकार कर लिया है | गुजरात सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह यात्रा अगले मास नवम्बर में संभव है |

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि अई पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु "गौतम बुद्ध परिपथ" के निर्माण के मोदी के प्रस्ताव से भी प्रभावित थे एवं उन्होंने प्रस्तावित गौतम बुद्ध मंदिर के निर्माण के लिए चीन से वास्तुकारों को भेजने का भी प्रस्ताव रखा |

IBTL

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge