आशा भोंसले और तीजन बाई ने दिल्लीवालों की लू उतार दी| ये दोनों देवियाँ 'लिम्का बुक ऑफ रेकार्ड' के कार्यक्रम में द..
ISI की 'नापाक' चाल, नक्सलियों से मिलाया हाथ, मकसद भारत सरकार का तख्ता पलट

नई दिल्ली।। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ नक्सलवादियों
और मणिपुर के अलगाववादी संगठनों की मिलीभगत का बड़ा खुलासा हुआ
है।
लश्कर-ए-तैयबा और कश्मीरी आतंकवादियों का प्रभाव भारत में फैलाने के
लिए नक्सलियों और माओवादियों के साथ आईएसआई गठजोड़ कर चुकी है। इनका
मकसद देश में अस्थिरता फैलाकर भारत सरकार का तख्ता पलटना है।
यह खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ के दौरान मणिपुरी के
आतंकवादी संगठन पीएलए (पीपल्स लिबरेशन आर्मी) के दो लोगों ने किया है।
स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर पी.एन.अग्रवाल के मुताबिक, एन. दिलीप
सिंह और अरुण कुमार सिंह को 1 अक्टूबर को पहाड़गंज के एक होटेल से
आईबी की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया था।
एसीपी भीष्म सिंह की टीम को इन्होंने बताया कि दिलीप ने झारखंड के
जंगलों में ट्रेनिंग कैंप के बारे में बातचीत के लिए अरुण को बुलाया
था। यह ट्रेनिंग पीएलए के सदस्य नक्सलियों को दे रहे हैं। पीएलए चीन
और बर्मा से मिल रहे ग्रेनेड लॉन्चर और बाकी हथियारों को पहुंचाने के
अलावा इन्हें चलाने की ट्रेनिंग भी नक्सलियों को दे रहा है।
हथियार चलाने के एवज में उनका संगठन नक्सलियों से रकम लेता है, जबकि
इन्हें चलाने की ट्रेनिंग मुफ्त दी जाती है।
पीएलए के दोनों सदस्यों ने पुलिस को बताया कि कश्मीरी आतंकवादी
संगठनों के माध्यम से आईएसआई नक्सलियों को हथियार मुहैया करा रही है।
नक्सलियों और कश्मीरी आतंकवादी संगठनों में कई बैठकें भी हो चुकी
हैं।
आईएसआई नक्सलियों को हथियारों और इन्हें चलाने की ट्रेनिंग के अलावा
संचार के साधन भी मुहैया करा रही है। आईएसआई की ओर से उनका एजेंट मदनी
बांग्लादेश के रास्ते झारखंड में जाकर नक्सलियों के नेता किशनजी से
मिला था। उस बातचीत के बाद किशनजी और लश्कर-ए-तैयबा में गठजोड़ हुआ
था।
एन.दिलीप और अरुण सिंह ने बरामद लैपटॉप और सीडी में इन संगठनों की कई
योजनाओं के बारे में खुलासा हुआ है। आईएसआई की पहल पर उत्तर-पूर्वी
राज्यों के सात आतंकवादी संगठनों से आपस में मिलकर युनाइटेड फ्रंट बना
लिया है।
माओवादियों और नक्सलियों को इनके नेता बताते हैं कि हमारा मकसद साल
2050 तक बल प्रयोग से भारत सरकार को गिराना है। हालांकि आईएसआई इन्हें
यह टारगेट जल्द हासिल करने की प्रेरणा दे रही है। फिलहाल आईएसआई के
एजेंट इन्हें कई राज्यों के जंगलों में गुरिल्ला युद्ध की ट्रेनिंग दे
रहे हैं।
Share Your View via Facebook
top trend
-
आशा भोंसले ने दिल्लीवालों की लू उतार दी, क्या दिल्ली में सिर्फ अंग्रेजी बोली जाती है?
-
हिन्दू-मन्दिरों का सरकार द्वारा अधिग्रहण तथा सम्पत्ति को खर्च करने का षड़यंत्र?
हिन्दुओं के मन्दिरों का सरकार द्वारा अधिग्रहण करना तथा उसकी सम्पत्ति को गैर हिन्दुओं के ऊपर खर्च करना हिन्दू समाज के ऊपर..
-
कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनावी सभा में अभिनेत्री नगमा से की बदसलूकी
कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक का काम करने वाली अभिनेत्री नगमा उस वक्त हक्का बक्का रह गई जब बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके..
-
सोशल मीडिया पर पहरे की शुरुआती योजना तैयार
नई दिल्ली, इंटरनेट और सोशल मीडिया पर पहरे की शुरुआती योजना तैयार हो गई है। सरकार ने फैसला किया है कि सोशल नेटवर्क और इंट..
-
बढ़ रहे हैं हिन्दुओं पर अत्याचार : मानवाधिकार रिपोर्ट
सर्वधर्म समभाव और वसुधैव कुटुंबकम को जीवन का आधार मानने वाले हिंदुओं की स्थिति इन दिनों काफी दयनीय होती जा रही है। खासकर..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)