कुरान पाठन में मिला पहला स्थान, पुरस्कार दिया गया एके-47

Published: Thursday, Sep 22,2011, 22:15 IST
Source:
0
Share
कुरान, पहला स्थान, पुरस्कार, एके-47, सोमालिया, अंतर्राष्ट्रीय, अल शबाब

नैरोबी। अगर हमारे देश में बच्चों की प्रतियोगिता हो तो उन्हें क्या इनाम दिया जा सकता है? खिलौने, लंचबाक्स या और प्रोत्साहित करने वाले इनाम। लेकिन सोमालिया में ऐसा नहीं है। वहां हुए एक प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाले बच्चे को एके-47 दिया गया।

इस्लामिक गुट अल-शबाब के नियंत्रण वाले रेडियो स्टेशन पर कुरान-पाठन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में पहला और दूसरे पोजिशन पर आने वाले को एके-47 से नवाजा गया साथ ही कुछ धन और इस्लामिक किताबें दी गईं। जबकि तीसरे स्थान पर आने वाले को ग्रेनेड दिया गया।

ये प्रतियोगिता अगस्त में रमजान के दौरान अल कायदा से जुड़े अल शबाब ने करवाई थी।

अल शबाब के वरिष्ठ अधिकारी मुख्तार रोबो ने कहा कि “बच्चों को एक हाथ का इस्तेमाल शिक्षा हासिल करने के लिए करना चाहिए और दूसरे हाथ में हथियार होना चाहिए ताकि इस्लाम को बचा सकें।”

पिछली बार प्रतियोगिता में पहले नंबर पर आने वाले को ‘रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड लॉन्चर’ दिया गया था।

गौरतलब है कि इस समय सोमालिया भंयकर सूखे की चपेट में के कारण अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियों में है लेकिन अल शबाब सहायता पहुँचाने की अंतर्राष्ट्रीय कोशिशों को बाधित कर रहा है।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge