लीबिया में विद्रोही प्रमुख को त्रिपोली में रक्तपात की आशंका

Published: Friday, Aug 19,2011, 18:39 IST
Source:
0
Share
लीबिया, राष्ट्रीय परिवर्तन परिषद (एनटीसी), अब्दुल जलील, ईद-उल-फितर

लीबिया में राजधानी त्रिपोली को अगस्त के अंत तक फतह करने की विद्रोहियों की उम्मीद के बीच उनके विद्रोही प्रमुख ने राजधानी पर कब्जा जमाने में भीषण रक्तपात होने की आशंका जतायी है। जीत की आस को लेकर विद्रोहियों के राजनीतिक नेताओं ने निरंकुश शासन से पूर्ण लोकतंत्र की ओर पविर्तन के लिये रोडमैप भी तैयार कर लिया है।

राष्ट्रीय परिवर्तन परिषद (एनटीसी) के प्रमुख मुस्तफा अब्दुल जलील ने अखबार अशराक अल अवासत के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘शिकंजा कसा जा रहा है।’’ उन्होंने आशंका जतायी कि मुअम्मर कज्जाफी के सत्ता से हटने के इनकार करने के कारण रक्तपात की आशंका है।

उन्होंने कहा, ‘‘कज्जाफी शांतिपूर्ण ढंग से नहीं हटेंगे। वह आपदा के बीच हटेंगे जिससे वह और उनका परिवार अछूता नहीं रहेगा। ’’ विपक्षी प्रमुख ने ईद-उल-फितर त्रिपोली में मनाने की उम्मीद जतायी। जलील ने एक बार वैसी किसी भी वार्ता से इनकार कर दिया जिसमें कज्जाफी एवं उनके बेटे की सत्ता से बिदाई शामिल नहीं है। इस संदर्भ में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र अब्देल इल्ला खातिब की भी आलोचना की।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge