पोप की स्पेन यात्रा का विरोध, स़डकों पर उतरे प्रदर्शनकारी

Published: Friday, Aug 19,2011, 18:32 IST
Source:
0
Share
पोप, सोल स्क्वेयर, प्रदर्शनकारी

स्पेन की राजधानी मैड्रिड में पोप की यात्रा को लेकर स़डकों पर उतरे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झ़डप हुई है। प्रदर्शनकारी पोप की यात्रा को लेकर हो रहे खर्च से नाराज हैं।

मैड्रिड के चर्चित सोल स्क्वेयर पर ब़डी संख्या में पहंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटाने की कोशिश की। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झ़डप भी हुई है।   गुरूवार को मैड्रिड पहुंचने वाले हैं, जहां वे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए युवकों से मिलेंगे। पोप का स्पेन दौरा ऎसे समय हो रहा है जब देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है और खर्चो में भारी-भरकम कटौती की जा रही है।

हालांकि आयोजकों का दावा है कि इस कार्यक्रम का खर्च लोग खुद उठा रहे हैं। माना जा रहा है कि विश्व युवा दिवस के अवसर पर छह दिनों के इस आयोजन में दुनियाभर के करीब दस लाख लोग मैड्रिड पहुंच सकते हैं। सौ से ज्यादा संगठनों ने पोप की इस यात्रा का विरोध किया और बुधवार को स़डकों पर उतर आए। 15-एम नाक के एक संगठन ने बयान जारी कर कहा है कि वे पोप की यात्रा से नाराज नहीं हैं। कुछ लोग इससे सहमत हैं और कुछ नहीं, लेकिन भारी-भरकम कटौतियों के बीच वे पोप की यात्रा के वित्तीय पक्ष से चिंतित हैं। मैड्रिड की स़डकों से गुजरते प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे- हमारे टैक्स के पैसे से पोप के लिए कुछ नहीं किया जाए। स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब प्रदर्शनकारी चर्चित सोल स्क्वेयर के पास पहुंचे और पुलिस ने उन्हें वहां से खदे़डने की कोशिश की। स्पेन इस समय बुरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है। देश में बेरोजगारी की दर 21 प्रतिशत है, यूरोपीय संघ के देशों से में सबसे ज्यादा है।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge