श्रेय न दिए जाने के कारण, ट्विट्टर पर ट्रेंड हुआ... #CNNIBNLies

Published: Monday, Sep 03,2012, 20:20 IST
Source:
0
Share
CNNIBNLies, rajdeep sardesai, the human boundaries, 30 Minutes episode Nobody's Countrymen, CNN ibn live, tweets, rahul nair, pakisatani hindus docudrama, pak hindu documentary, The Human Boundaries 2012, #CNNIBNLies

हिन्दुओं पर संसार के विभिन्न हिस्सों में हो रहे अत्याचार आजकल भारत में एक चिंता का कारण बने हुए हैं। देश के ऐसे ही जागरूक युवाओं में से एक, राहुल नायर ने सोचा की उसे भी इस विषय पर अपने स्तर पर कुछ करना चाहिए। यही वह समय था जब राहुल के मन में पाकिस्तानी हिन्दुओं की व्यथा-कथा पर एक डोक्युमेंटरी बनाने का विचार आया।

Read in English : Twitter chuckles, #CNNIBNLies becomes a trend
राहुल ने इस विषय पर काम करना कर दिया और जल्द ही दिल्ली आ कर फिल्म की शूटिंग पूरी की।  यह एक बहुत कठिन कार्य था क्योंकि इस उद्यम से जुड़े सब लोग इस क्षेत्र में नए और बिना अनुभव वाले युवा ही थे। जल्द ही  यह फिल्म  'THE HUMAN BOUNDARIES' के नाम से हम लोगों के सामने थी।

 CNNIBNLies, rajdeep sardesai, the human boundaries, 30 Minutes episode Nobody's Countrymen, CNN ibn live, tweets, rahul nair, pakisatani hindus docudrama, pak hindu documentary, The Human Boundaries 2012

THE HUMAN BOUNDARIES' एक अत्यंत प्रभावशाली फिल्म है जो पाकिस्तानी हिन्दुओं की दशा को दर्शाती है। १५१ पाकिस्तानी हिन्दुओं के एक समूह ने बड़ी आशाओं के साथ सितम्बर २०११ में एक महीने के वीसा पर भारत में प्रवेश किया क्योंकि उन्हें अपने देश में भयंकर अत्याचारों का सामना करना पड़ रहा था। वे लोग तब तक दिल्ली के बाहरी हिस्से में स्थित एक शिविर में रह रहे थे। उनका वीसा समाप्त हो चूका था तथा उनके ऊपर प्रत्यर्पण का खतरा मंडरा रहा था। विभिन्न संस्थाएं उनके अधिकारों को लेकर आज भी सरकार और न्यायालयों के चक्कर काट रही हैं। उनकी कथा मनुष्य जीवन की अनिश्चितताओं का जीवंत प्रमाण है। बहुत ही कम तथा माध्यम स्तर के उपकरणों के साथ, अत्यंत विषम परिस्थितियों में ३ दिन में इस फिल्म की शूटिंग हुई।  यह फिल्म उनके जीवन के कष्ट, शिविर में उनका जीवन और भविष्य के प्रति उनकी आशाओं को दर्शाती है।

घटना
सीएनएन-आईबीएन ने कल रात को अपने चैनल प़र प्रदर्शित एक फिल्म में  THE HUMAN BOUNDARIES' के दृश्यों को बिना अनुमति के तथा बिना यथोचित श्रेय दिए प्रयोग किया। नीचे दिए गए चित्र इस आरोप को प्रमाणित करते हैं :
 


 

 CNNIBNLies, rajdeep sardesai, the human boundaries, 30 Minutes episode Nobody's Countrymen, CNN ibn live, tweets, rahul nair, pakisatani hindus docudrama, pak hindu documentary, The Human Boundaries 2012

प्रतिक्रिया
इस मुद्दे को ट्विटर तथा फेसबुक के माध्यम से उठाया गया जिस पर लोगो में तीव्र प्रतिक्रिया भी हुई। '#CNNIBNLies' लगातार पूरे दिन ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा तथा लोगों ने संपादक राजदीप सरदेसाई को लक्षित कर के सार्वजनिक क्षमा-याचना तथा भूल-सुधार की मांग क़ी। क्योंकि इसी चैनल के साथ पहले भी इसी प्रकार के किस्से हुए हैं, लोगो की प्रतिक्रिया काफी तीखी थी।
 


 

 CNNIBNLies, rajdeep sardesai, the human boundaries, 30 Minutes episode Nobody's Countrymen, CNN ibn live, tweets, rahul nair, pakisatani hindus docudrama, pak hindu documentary, The Human Boundaries 2012

 CNNIBNLies, rajdeep sardesai, the human boundaries, 30 Minutes episode Nobody's Countrymen, CNN ibn live, tweets, rahul nair, pakisatani hindus docudrama, pak hindu documentary, The Human Boundaries 2012

भूल-सुधार
जैसे-जैसे इस मुद्दे ने जोर पकड़ा, चैनल विवाद को निबटाने की और बढ़ता दिखा। चैनल के संपादक राजदीप ने राहुल को फ़ोन किया और अपनी गलती को स्वीकार करते हुए विडियो में समुचित श्रेय देने तथा इसकी सार्वजनिक घोषणा करने का वायदा किया। कुछ समय पूर्व ही राजदीप सरदेसाई ने सार्वजनिक रूप से इस बात को ट्विटर पर स्वीकार किया है और विडियो के संशोधित संस्करण को अपलोड करने का भी वायदा किया है।
 

 

 

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge