बलूचिस्तान को लेकर पाकिस्तान की जबर्दस्त फजीहत हो रही है। अमेरिका की संसद (प्रतिनिधि सदन) में कुछ महत्वपूर्ण सांसदों ने ..

8,295 मेगावाट -- सुनने में यह आंकड़ा काफी जादुई लगता है, लेकिन
लगे हाथ जब यह जानकारी भी मिलती है कि इतने बिजली उत्पादन के लिए देव
नदी गंगा पर 25 व 50 नहीं, अपितु पूरे 121 बांध बन रहे हैं या बनाए
जाने हैं, तब हैरत होती है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय
गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण के वैज्ञानिक सदस्य और काशी हिन्दू
विश्वविद्यालय के पर्यावरणविद् प्रो. बीडी त्रिपाठी ने इस मामले को
गंगा की अविरलता में बाधक मानते हुए प्रधानमंत्री व उत्तराखंड के
मुख्यमंत्री को अपनी सर्वे रिपोर्ट भेजी है।
विद्युत उत्पादन में लगे विशेषज्ञों का कहना है कि वैसे तो पनबिजली
परियोजनाओं के पक्ष में तमाम अकाट्य तर्क प्रस्तुत किये जा सकते हैं,
लेकिन गंगा जैसी नदी के प्रवाह को रोककर पन बिजली प्रोजेक्ट को कहीं
से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता। यदि जरूरी ही है तो गंगा के प्रवाह
को बिना बाधित किए गंगा की तमाम अन्य सहायक पहाड़ी नदियों से जरूरत भर
का पानी निकाल कर दो-तीन थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के जरिए इससे कहीं अधिक
बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। प्रो. त्रिपाठी द्वारा 22 मई को
प्रधानमंत्री व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भेजी गई सर्वे रिपोर्ट ने
पूरे गंगा बिजली प्रोजेक्ट को सवालों के कठघरे में ला खड़ा किया
है।
गंगा को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों और सामाजिक आंदोलनों की की
वास्तविकता जानने के साथ ही शासन को भी सच से सामना कराने के लिए
प्रो. त्रिपाठी ने मई के प्रथम सप्ताह में उत्तराखंड में गंगा,
भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडार, धौलीगंज, सोनगंगा, यमुना के साथ
ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, हिमालय की यात्रा की। इस
17 दिवसीय सर्वेक्षण के दौरान उन्होंने न केवल गंगा की मुख्य धाराओं
का अवलोकन किया वरन प्रवाह के बाधित किये जाने के बाद जनजीवन पर इसके
असर का भी अध्ययन किया।
प्रो.त्रिपाठी यह भी बताते हैं कि कि गंगा की मुख्य नदियों भागीरथी और
अलकनंदा पर कुल 121 बांध बनने हैं। इनमें से भागीरथी पर 16 प्रोजेक्ट
चल रहे हैं, 13 निर्माणाधीन जबकि 54 प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में
अलकनंदा पर छह प्रोजेक्ट चल रहे हैं, आठ स्वीकृत हैं और 24 प्रस्तावित
हैं। 22 मई को प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को प्रेषित सर्वे रिपोर्ट
में उन्होंने लिखा है कि इन जल विद्युत परियोजानाओं के चलते उत्तराखंड
की मूल वनस्पतियों, जंतुओं का तकरीबन विनाश हो चुका है।
इसी बीच वाराणसी में अविरल गंगा के लिए गत 9 अप्रैल से अन्न-जल त्याग
तपस्या रत साध्वी पूर्णाम्बा की बिगड़ती जा रही है। अस्पताल के अधीक्षक
भी अब परोक्ष रूप से यह स्वीकारने लगे हैं कि यदि साध्वी को तत्काल
ठोस आहार न दिया गया, तो स्थिति कभी भी बिगड सकती है। बुधवार को अविरल
गंगा आंदोलन का नेतृत्व कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लिखे पत्र
में साध्वी ने स्पष्ट लिखा है कि यदि उन्हें कुछ होता है, तो उसके
उत्तरदायी केवल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह होंगे। उन्होंने लिखा है कि
" वैसे भी मेरी चेतना समाप्त होती जा रही है। बस आपसे यही
अनुरोध है कि यदि मैं अचेत भी हो जाऊं तो भी मुझे कुछ ठोस पदार्थ
खिलाने न दिया जाए।"
Share Your View via Facebook
top trend
-
बलूचिस्तान बने स्वतंत्र, संप्रभु राष्ट्र : डॉ. वेदप्रताप वैदिक
-
अब आम आदमी की आवाज दबाने चले कपिल सिब्बल (?) सोशल साइट कंटेंट की निगरानी
विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चेनल्स पर यही समाचार है की भारत सरकार ने गूगल और फेसबुक जैसी तमाम इंटरनेट कंपनियों से अपन..
-
पिछडा कोल्लमपल्ली आज बदल चुका
कुछ समय पूर्व तक आंध्र प्रदेश राज्य के पालमूर (मेहबूब नगर) जिले में के अनेक गॉंवों के समान सुस्त, पिछड़ा दिखनेवाले कोल्लमपल..
-
सोनिया गाँधी और कांग्रेस ने कभी सोचा नहीं होगा कि तेलंगाना आंदोलन ऐसा गम्भीर रुख लेगा
9 दिसम्बर 2009 (अर्थात सोनिया गाँधी के जन्मदिन) पर तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेसी सांसदों ने सोनिया गाँधी को शॉल ओढ़ाकर फ..
-
प्रियंका के प्रचार करने पर राहुल बौने दिखे, उत्तर प्रदेश
भारतीय लोकतंत्र में राजघराने भी बनते जा रहे हैं। नंबर एक राजघराना का दर्जा जिस नेहरू वंश को मिल गया है, उसमें थोड़ी सी भ..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)