मस्जिद के शाही ईमाम अहमद बुखारी के विरुद्ध एक आपराधिक मामले को रफादफा करने कि दिल्ली पुलिस कि याचिका खारिज करते हुए शहर ..
शिवेंद्र के पत्र से टीम अन्ना में असंतोष, केजरीवाल की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही टीम अन्ना की आपस की लड़ाई एक
बार फिर चौराहे पर आ गयी है। यदि टीम अन्ना की भाषा में ही कहें, तो
इस बार ‘विसल्ब्लोअर’ हैं इंडिया अगेंस्ट करप्शन को सोशल मीडिया के
सहारे देश और दुनिया के हर कोने में ले जाने वाले शिवेंद्र सिंह। सोशल
साइटों के जरिए टीम अन्ना और उसके आंदोलन को मशहूर करने वाले शिवेंद्र
ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर उनकी एकतरफा कार्यप्रणाली और टीम
में लोकतन्त्र की उपेक्षा पर तीखे सवाल उठाए हैं।
In English : Whistle blown from Within, Are you listening
Anna?
शिवेंद्र की यह चिट्ठी तब सार्बजनिक हुई है जब केजरीवाल ने पिछले
दिनों ही सार्बजनिक रूप से शिवेंद्र और उनके कामकाज के तौर-तरीकों पर
असहमति जताई थी तथा उन्हें सही (?) न करने पर उन्हें टीम से हटाने की
बात भी कही थी। केजरीवाल का यह भी कहना था कि शिवेंद्र लोकतांत्रिक
प्रक्रिया में विश्वास नहीं रखते तथा टीम की सोच के विपरीत एकतरफा
निर्णय लेते हैं।
केजरीवाल को अपने पत्र में शिवेंद्र लिखते हैं, 'जब तक आप यह साबित
नहीं कर देते कि आप इस आंदोलन के अगुवा हैं और मैंने कभी भी आंदोलन के
हितों के खिलाफ काम किया है, आप किस अधिकार से मुझे बाहर निकाल सकते
हैं या मुझ पर मिथ्या आरोप लगा सकते हैं ? मेरा यह दृढ मत है कि है कि
असहमति रखना और यहाँ तक कि, स्वतंत्र रूप से भी आंदोलन के हितों के
लिए काम करना भी कभी, आंदोलन को नुकसान पहुंचाने वाला नहीं हो
सकता।'
शिवेंद्र ने अपने पत्र में लिखा, 'यह भ्रष्टाचार के खिलाफ आम जनता का
आंदोलन है तथा इस आंदोलन पर कोई एकाधिकार नहीं चला सकता। और जहाँ तक
किसी को रखने या निकालने का विषय है, तो हम में से अधिकतम लोग स्वयं
इस आंदोलन में जुड़े हैं, न कि किसी प्रक्रिया के अंतर्गत, जो किसी को
बाहर निकाल दिया जाए।'
शिवेंद्र ने कोर कमिटी चुनने की प्रक्रिया पर भी गंभीर प्रश्न उठाये
हैं तथा यह पूछा है कि किस प्रक्रिया से सदस्यों का चुनाव किया गया।
उन्होंने उल्लेख किया है कि किस प्रकार आंदोलन के प्राथमिक चरणों में
कहीं भी नहीं दिखाई देने वाले कई लोग अचानक पूरे आन्दोलन के संचालक
मंडल में शामिल हो गए तथा प्रश्न पूछने वालो को बाहर का रास्ता दिखा
दिया गया। शिवेंद्र यह भी बताते हैं कि किस प्रकार उन्हें जनवरी में
अरविन्द केजरीवाल ने कोर कमिटी का सदस्य बनाने का प्रस्ताव दिया था
जिससे उन्होंने मना कर दिया था और जब बाद में वो केजरीवाल के कहने पर
एक बार बैठक में शामिल हुए, तो आगे से उन्हें बुलाया ही नहीं गया।
उन्होंने अपने पत्र में पूछा है कि , 'मेरा सवाल यह है कि किस
लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत मुझे कोर कमिटी में शामिल करने की पेशकश
की गई थी।' उन्होंने कहा कि सही तरीका वह होता, जिसमें कोर कमिटी के
सदस्यों को चुनने के लिए भी जनलोकपाल के सदस्यों को चुनने जैसा तरीका
अपनाया गया होता।‘
शिवेंद्र के अनुसार केजरीवाल ने उनसे यह भी कहा कि वो फेसबुक पर उनका
महिमामंडन करे और बताया कि बाद में सोशल मीडिया की टीम में जान बूझकर
ऐसे लोग जोड़े गए, जो पूरे समय अरविन्द, मनीष सिसोदिया और उनके
करीबियों का महिमामंडन करते रहते हैं।
शिवेंद्र की इस आंदोलन के प्रति निष्ठा को संपूर्ण देश में लोगो ने
जाना और माना है। परिस्थितियाँ यह कह रही हैं कि इन आरोपों में यदि
हल्का सा भी कुछ दम है, तो अरविन्द केजरीवाल को स्वयं इन सब
बातो की जांच करानी चाहिए।
Share Your View via Facebook
top trend
-
शाही ईमाम बुखारी भगोड़ा घोषित, कोर्ट ने नया गैर जमानती वारंट जारी किया
-
हम कराएँगे हिंदी में एमबीबीएस और इंजीनियरिंग की पढाई : शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में एम बी बी एस और इंजीनियरिंग जैसे व्यावसायिक विषयों की पढाई हिंदी में कराने का अभूतपूर्व नि..
-
सुब्रमनियन स्वामी की जनता पार्टी एन.डी.ए में शामिल
भ्रष्टाचार के विरुद्ध युद्ध लड़ रहे सुब्रमनियन स्वामी ने अपनी जनता पार्टी को एनडीए में अंततः शामिल कर लिया है | ट्विटर पर..
-
आज से पाकिस्तान तक पहुंचेगी सुखोई की दहाड़, जोधपुर में एसयू-30 की तैनाती
पश्चिमी सीमा पर हवाई सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए जोधपुर एयरबेस पर सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 के स्क्वाड्रन की तैना..
-
खाने की थाली को महंगी करने में सबसे बड़ा हाथ ग्लोबल वार्मिग का है
सरकारी आंकड़ों में मात्र 25 रुपये में एक दिन के गुजारे की रूपरेखा तैयार करने वाले विशेषज्ञों ने क्या इस बात का आकलन किया क..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)