और अब सरकारी विश्वविद्यालय में मनेगा "गौ-माँस उत्सव" : हैदराबाद

Published: Friday, Apr 13,2012, 13:24 IST
Source:
0
Share
सरकारी विश्वविद्याल, गौ-माँस उत्सव, हैदराबाद, hyderabad, beef festival, anti-hindu, IBTL

"पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त" की तर्ज पर भारतीय संस्कृति एवं हिन्दू मूल्यों का गला घोंटने की घटनाओं का वीभत्स चलचित्र जारी है | इससे पहले हमने महाराष्ट्र एवं बिहार से सम्बंधित समाचार प्रकाशित किये थे |

१. गणेश आरती गाने पर विधानसभा से साल भर के लिए निलंबित १४ विधायक
२. Online petition to protest attempted ban on Ram Navami Celebrations at Hyderabad

अब एक बार पुनः हैदराबाद से समाचार है | हैदराबाद के निजाम द्वारा स्थापित किया गया उर्दू माध्यम में ३ लाख विद्यार्थियों को शिक्षा देने वाला ओस्मानिया विश्वविद्यालय अब "गौ-माँस उत्सव" मनाने जा रहा है | विश्वविद्यालय सरकारी संस्थान है और भारतीय संविधान के नीति निर्देशक तत्व सरकार को गौ-वंश के संरक्षण के लिए कानून बनाने का निर्देश देते हैं, लेकिन भारत "सेकुलर" देश है और संविधान बनाने वाले मर चुके हैं |

नेताओं को अल्पसंख्यक वोटों की फसल काटनी है और उसके लिए गाय को काटना और कटवाना उन्हें जरूरी लगता है | लज्जाजनक ये है कि ये "विचार" कुलपति सत्यनारायण का है | आंध्र प्रदेश गौशाला महासंघ ने इस निर्णय का कदा विरोध किया है | ये उत्सव कल से प्रारंभ होगा | गौशाला महासंघ के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने भारतीय दंड संहिता की धारा ४२८, ४२९, १५३ एवं २९५ के अंतर्गत इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है परन्तु उस पर अमल होने के आसार नहीं हैं |

# हज पर सब्सिडी समाप्त करने पर विचार, गत वर्ष 770 करोड़ किये खर्च
# कंगाल बंगाल में 'सेकुलर' ममता की चाल - प्रदेश के हर इमाम को हर महीने सरकार देगी भत्ता
 

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge