तंबाकू कारोबार में पैसा लगा रहा एलआइसी, 3,561 करोड़ रुपये मूल्य का निवेश

Published: Thursday, Oct 13,2011, 08:18 IST
Source:
0
Share
तंबाकू कारोबार, एलआइसी, 3,561 करोड़ रुपये मूल्य का निवेश, Tobacco business, LIC

नई दिल्ली भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) आपके जमा धन का एक बड़ा हिस्सा तंबाकू कारोबार में लगा देता है। तंबाकू की सिर्फ एक कंपनी में ही इसने 3,561 करोड़ रुपये मूल्य का निवेश किया हुआ है। इसी तरह गुटखा और पान मसाला की एक बड़ी कंपनी में इसने 50 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। यह इसलिए ज्यादा हैरान करने वाला है, क्योंकि अगर तंबाकू सेवन से बीमा करवाने वाले व्यक्ति की मौत हो जाए, तो उसे एलआइसी से क्लेम नहीं मिलता है। सार्वजनिक क्षेत्र की एलआइसी ने सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी दी है।

एलआइसी ने यह भी माना कि वह तंबाकू का सेवन करने वालों से ज्यादा प्रीमियम वसूल नहीं करता। इस साल 31 मार्च को एक तंबाकू कंपनी के 3,561 करोड़ रुपये की कीमत के 99.58 करोड़ शेयर इसके पास थे। इसी तरह इस तारीख में एक गुटखा कंपनी के 50 करोड़ कीमत के डिबेंचर भी इसके पास थे। मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में कैंसर के वरिष्ठ डॉक्टर और प्रिवेंटिव आंकोलाजी के प्रमुख डॉ. सुरेंद्र शास्त्री इसे लोक स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक बताते हैं। इसके बावजूद एलआइसी ज्यादा उम्र के लोगों से तो ज्यादा प्रीमियम लेता है, लेकिन तंबाकू सेवन करने वालों से ज्यादा प्रीमियम नहीं लेता।

इसी तरह जब बीमा कराने वाले की क्लेम लेने की बारी आती है तब उसे रकम देने से इंकार कर देता है।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge