गौरक्षादल ने पकड़ा गौ से भरा ट्रक, तस्करों को १० साल की सजा

Published: Monday, Oct 10,2011, 18:24 IST
Source:
0
Share
गौरक्षादल, गोशाला, राजपुरा, बुचड़ो, पंजाब, गोतास्कारी

गौरक्षादल ने आज एक ट्रक जो गौधन से भर के बुचडखाने जा रहा था राजपुरा में पकड़ा गौओं को गोशाला में उतार बुचड़ो के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया अब बुचड़ो को पंजाब में दस साल की सजा होगी जो गोतास्कारी में पकड़ा गया

— सतीश कुमार - अध्यक्ष, गौ रक्षा दल

Gou-mata

─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─
─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─ ─

गौ-रक्षा दल सक्रिय, समस्त भारतवर्ष में गौ-रक्षा अभियान जोरों पर

दिल्ली में कृष्ण जन्म अष्ठमी के अवसर पर राष्ट्रीय गौरक्षा सेना द्वारा आयोजित गौ रक्षा संकल्प दिवस पर स्वामी प्रज्ञा नन्द जी का विचार है कि गौ-माता गंगा के सामान पवित्र है एवं गौ-मूत्र और गोबर का प्रयोग तो वेद एवं ग्रंथो में बताया गया है जब हर गांव तथा हर घर में गाय की रक्षा का संकल्प नहीं होता तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा एवं वहां उपस्तिथ समस्त लोगों को गौ-रक्षा के लिए संकल्प भी कराया।

Gou-mata

सभा में प्रत्यंचा के प्रभारी लवी भरद्वाज, पिंकी चौधरी और रविन्द्र राठी ने भी समस्त कार्यकर्ताओं एवं गौ-भक्तों को सम्बोधित किया।

─ तरुण अग्रवाल

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge