हथौड़ा चलाएं या फेंक दे सैमसंग का यह फोन नहीं टूटेगा : गेलेक्सी स्किन

Published: Thursday, Sep 29,2011, 15:14 IST
Source:
0
Share
सैमसंग, भविष्‍य, हाईरेज्‍यूलूशन, एमोल्‍ड स्‍क्रीन, फ्यूचर हैंडसेट

सैमसंग फोन बाजार में जल्‍द एक नई क्रांती लाने की पूरी तैयारी कर चुका है। आनेवाले समय में सैमसंग एक ऐसा फोन पेश करने वाला है जो फोन के क्षेत्र में एक नय युग की शुरूआत कर देगा। इस नए फोन को आने में ज्‍यादा समय नहीं लगेगा हो सकता 2012 की सर्दियो तक यह फोन आपके हाथ में हो।

आपने किताबों और कहानी में ऐसे फोन के बारे में सुना होगा जिसे आप कागज की तरह मोड़ कर सकते हों। भविष्‍य के फोन में कौन सी नई तकनीके आएंगी इसकी शायद हम कल्‍पना भी नहीं कर सकते।

सैमसंग के गैलेक्‍सी स्‍किन की स्‍क्रीन में ग्राफीन की मोटी लेयर दी गई है जो फोन की लिक्‍विड क्रिस्‍टल स्‍क्रीन को पूरी तरह से फ्लेक्सिबल बनाती है। सैमसंग के नए हैंडसेट में आम फोन के साधारण फीचरों के अलावा कई अनोखे फीचर दिए गए होंगे। स्‍किन में 800 X 400 पिक्‍सल के हाईरेज्‍यूलूशन के साथ एमोल्‍ड स्‍क्रीन दी गई है जो हाईडेफिनेश पिक्‍चर और वीडियो क्‍वलिटी यूजर का मिलेगी।

गेलेक्‍सी स्किन की पिक्‍चर क्‍वालिटी बाजार में अन्‍य फोन को पीछे छोड़ देगी। नए फ्यूचर हैंडसेट में 8 मेगापिक्‍सल कैमरे के साथ पावरफल प्रोसेसर दिया गया है जो 1.2 गीगा हर्ट की स्‍पीड से फोन को पवर प्रोवाइड करेगा। अच्‍छे प्रोसेसर और फास्‍ट स्‍पीड की वजह से गैलेक्‍सी स्किन में स्‍मार्टफोन की सभी एप्‍स तेजी से खुलेंगी।

जानकारों के मुताबिक सैमसंग गैलेक्‍सी स्किन में ग्राफ्रिन डिस्‍प्‍ले दिया गया है जिसकी वजह से आमतौर यह टूटेगी नहीं। चाहे फोन को पूरी तरह मोड़ क्‍यों न दें।

सैमसंग अपने नए फोन में दी गई अनोखी स्‍क्रीन को लेकर इसे प्रमोट करेगा। हालाकि सैमसंग गैलेक्‍सी स्किन की कीमत के बारे में अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मगर बाजार में उम्‍मीद की जा रही है कि अन्‍य कंपनियो से मुकाबला करने के लिए सैमसंग अपने नए फोन को कम दामों में ही लांच करेगा। तो अब चाहे हथोड़ा लांए या फिर फेंक दे यह फोन नहीं टूटेगा।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge